महाराष्ट्र में भाजपा के दो प्रत्याशी सर्वाधिक अमीर

Webdunia
शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014 (16:47 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे भाजपा के मोहित कम्बोज सर्वाधिक अमीर प्रत्याशी हैं और उनकी संपत्ति का मूल्य 353.53 करोड़ रुपए है।
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के समक्ष कम्बोज (30 वर्ष) ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें उन्होंने 353.53 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति घोषित की है। उनके हलफनामे में कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 2003 में बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वे शेयर और रीयल इस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं। वे डिंडोषी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
 
राज्य विधानसभा के लिए किस्मत आजमा रहे 1,356 प्रत्याशियों में दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी भी भाजपा के ही हैं। पार्टी के मंगल प्रभात लोढा (58) मालाबार हिल विधानसभा सीट से दूसरी बार निर्वाचित होना चाह रहे हैं और उनकी संपत्ति 198.61 करोड़ रुपए की है। विधि स्नातक लोढा निर्माण कारोबार से संबद्ध हैं।
 
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबु आजमी ने 156.11 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति घोषित की है। वे मानखुर्द सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। माकपा के किदप्पिल नारायणन केशव ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी चुनाव आयोग के समक्ष घोषित संपत्ति का मूल्य सबसे कम है।
 
अंधेरी (वेस्ट) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 46 वर्षीय केशव ने 15,936 रुपए मूल्य की संपत्ति घोषित की है। पेशे से समाजसेवी केशव ने केरल से सेकंडरी स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
 
अपराध जगत से राजनीति का रुख कर चुके अरुण गवली की पुत्री गीता गवली अखिल भारतीय सेना के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। बृहन मुंबई नगर निगम में पार्षद गीता ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी 1.29 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने 13.82 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है जबकि राकांपा नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने 38.83 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है।
 
राकांपा के एक अन्य नेता और राज्य के पूर्व लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल ने 21.91 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति घोषित की है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष 1.97 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति घोषित की है। (भाषा)
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

सागर दलित कांड में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव, आर्थिक सहायता, चौकी खोलने की घोषणा

राजकोट गेम जोन के मालिक की जलकर मौत, इस तरह हुई शव की पहचान

LOC के समीप दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने बरसाईं गोलियां

फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मिले बांग्लादेशी सांसद के मांस के टुकड़े और बाल

Weather Update: संपूर्ण भारत हीटवेव की चपेट में, चुरू में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार