महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख बावनकुले बोले- कांग्रेस को 'खाली' कर दो, नेताओं को करो BJP में शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 मई 2025 (17:55 IST)
Maharashtra Politics News : भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख एवं राज्य के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करके विपक्षी पार्टी को ‘खाली’ कर दें। इस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी जनता की है और वे इससे वैचारिक रूप से जुड़े हुए हैं। बावनकुले ने यह टिप्पणी रविवार को पुणे में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की थी। उन्होंने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होना नियमित रूप से जारी है।
 
भाजपा नेता बावनकुल के भाषण की एक ऑडियो क्लिप रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वह कहते हुए सुने गए, संग्राम थोपटे जैसे लोगों को पार्टी में लाओ। कांग्रेस को खाली करो। इस बात की चिंता मत करो कि अगर कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए तो क्या होगा। आप कांग्रेस को जितना खाली करेंगे, उतना ही आपको राजनीतिक रूप से फायदा होगा।
ALSO READ: फडणवीस बोले, महाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, सभी को बाहर करेंगे
बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस, मुरलीधर मोहोल (पुणे लोकसभा सदस्य) और मैं आपके साथ हूं। जब भाजपा टिकट देती है, तो वह अपने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देती है। कांग्रेस नेता एवं भोर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक थोपटे हाल ही में मुंबई में भाजपा में शामिल हुए।
 
बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में पार्टी का आधार बढ़ाने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है। कोई भी शरद पवार की पार्टी में नहीं जा रहा है और हर कोई उद्धव ठाकरे को भूल गया है। अगर वे अपनी पार्टी नहीं संभाल सकते तो हम क्या करें? अगर उनकी पार्टी के लोग छोड़कर जा रहे हैं तो मैं क्या करूं।
ALSO READ: महाराष्ट्र के मंत्री राणे का विवादास्पद बयान, कहा दुकानदारों से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछें
भाजपा नेता बावनकुले ने कांग्रेस को खाली करने संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को कहा कि कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखने वाले रवींद्र धंगेकर और संग्राम थोपटे हाल ही में क्रमश: शिवसेना और भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होना नियमित रूप से जारी है।
 
बावनकुले ने कहा, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के पास विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ता निराश हैं। यहां तक ​​कि राज्य नेतृत्व के पास भी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता विकास की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा, मेरा मतलब था कि हमें अच्छे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को लाने की जरूरत है, जो विकास को प्राथमिकता देते हैं। रविवार को बावनकुले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने कहा कि पार्टी लोगों की है और वे वैचारिक रूप से इससे जुड़े हुए हैं।
ALSO READ: महाराष्ट्र में क्यों बढ़ रहा Three Language Policy का विरोध, किसने लिखा भागवत को खत?
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अतीत में कांग्रेस पर निशाना साधा है, लेकिन पार्टी लोगों की है और वे इसकी विचारधारा के लिए इससे जुड़े हुए हैं। गायकवाड ने कहा कि अन्य दलों के बारे में ऐसी टिप्पणी करने के बजाय नेताओं को अपने दल का ख्याल रखना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान, कर रहा है कायराना हरकत, अलर्ट एजेंसियों के आगे हुआ पस्त

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर अगले सीजेआई के नेतृत्व वाली पीठ करेगी सुनवाई, 15 मई को होगा विचार

18 सालों में मांबा और कोबरा जैसे सांपों से 800 बार डसवाया, सुपर एंटीबॉडी से तैयार हो रही है जहर की दवा

इस गांव में आजादी के बाद पहली बार किसी स्‍टूडेंट ने पास की हाईस्कूल की परीक्षा

अगला लेख