सैनिक की पत्नी के बच्चा पैदा करने पर महाराष्ट्र के एमएलसी का शर्मनाक बयान

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (12:02 IST)
महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य प्रशांत परिचारक एक सैनिक के घर उसके सीमा पर रहते हुए बच्चा पैदा होने को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी करके विपक्षियों को निशाने पर आ गए हैं। परिचायक की सैनिक को लेकर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रशांत ने अपने कहे के लिए माफी मांगी है लेकिन विरोध लागतार जारी है। 
भाजपा समर्थित एमएलसी प्रशांत परिचारक ने सोलापुर जिले में शनिवार को स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए आयोजित एक रैली में कहा, ''एक सैनिक को उसकी पत्नी से फोन पर पता चलता है उसके घर बच्चा हुआ है। वह खुशी में सीमा पर साथी जवानों को मिठाई बांटता है, उसके सहयोगी इसका कारण पूछते हैं तो वह बताता है कि उसको बेटा हुआ है। उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया है। लेकिन कमाल की बात यह है कि वो एक साल से ज्यादा समय से अपने घर ही नहीं गया है।''
 
हर ओर हो रही कड़ी आलोचना परिचायक के इस तरह से एक सैनिक की बीवी के चरित्र पर लाछन लगाने वाला बयान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उनको जमकर भला-बुरा कहा। दरअसल परिचायक सभा में बता रहे थे कि कुछ नेता बिना कुछ करे ही सारा क्रेडिट लेना चाहते हैं, इसी को बताते हुए उन्होंने सौनिक का किस्सा भी सुना दिया कि कुछ नेता काम का श्रेय ऐसे लेते हैं, जैसे बिना घर जाए सैनिक अपने बच्चे का।
 
इस बयान पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि परिचारक का बयान जवानों एवं उनकी पत्नियों के प्रति भाजपा की मानसिकता को दिखाता है। उन्होंने और भाजपा ने वीर जवानों का अपमान किया है। चारों ओर से घिरता देख परिचायक ने अपने कहे के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब किसी के चरित्र पर सवाल उठाना नहीं था लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझसे गलती हुई है और इससे जवानों एवं उनकी पत्नियों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आगे फिर ऐसा नहीं होगा। प्रशांत भाजपा के समर्थन से एमएलसी निर्वाचित हुए थे। भाजपा के लिए प्रचार करते हुए ही उन्होंने ये बातें कहीं।
Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

मंगलुरु में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

क्या राजस्थान शिक्षक परीक्षा में शामिल होगी राजस्थानी भाषा?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, 2 साल में बनाई जाएंगी 50 अमृत भारत ट्रेनें

तमिलनाडु में यौन अपराधों के खिलाफ बनेगा कड़ा कानून, मुख्यमंत्री स्टालिन ने पेश किया विधेयक

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, शिअद अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को

अगला लेख