महाराष्ट्र में ड्रीम11 से रातोंरात करोड़पति बना पुलिस सब-इंस्पेक्टर, डिपार्टमेंट ने थमाया सस्पेंशन लैटर

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (14:17 IST)
Police Sub-Inspector Somnath Jhende News: महाराष्ट्र पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे को समझ नहीं आ रहा होगा कि वे इनाम जीतने की खुशी मनाएं या फिर सस्पेंड होने का मातम। दरअसल, झेंडे ने क्रिकेट ऐप ड्रीम11 के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीत ली, लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब पुलिस विभाग ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया। 
 
सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के तहत तैनात थे। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर की ओर से भी झेंडे को निलंबित करने के पुष्टि की गई है। सोमनाथ पर आरोप है कि उसने महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन किया है। 
 
इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच के दौरान जीते डेढ़ करोड़ : जानकारी के मुताबिक सोमनाथ झेंडे ने इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान ड्रीम 11 के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस पुलिस एसआई को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें विभाग ने सस्पेंशन लैटर थमा दिया। इनाम जीतने के बाद झेंडे ने कहा था कि वह इस राशि का उपयोग अपने घर का कर्ज चुकाने में करेगा। शेष आधी राशि की एफडी करवाएगा। इस पैसे प्राप्त ब्याज का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए करेंगे। हालांकि अभी झेंडे के खाते में 1 लाख 60 हजार (टैक्स काटकर) रुपए ही आए हैं। 
 
यह मामला सामने आने के बाद एसीपी सतीश माने ने कहा था कि क्या ऐसा नियमों के तहत है? क्या कोई पुलिस विभाग में रहते हुए ऑनलाइन गेम में भाग ले सकता है? उन्होंने कहा था कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच एक डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई थी। जांच में सोमनाथ पर ड्‍यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमनाथ का ध्यान ड्‍यूटी से ज्यादा सट्‍टेबाजी पर था। 
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट रूल के मुताबिक पुलिसकर्मी को यह बताना होता है की पुलिस की नौकरी के अलावा वह ऐसे किसी काम में सम्मिलित है, जिससे उसकी अतिरिक्त आय होती है। गेमिंग साइट ड्रीम11 प्लेटफॉर्म की तुलना जुए से की जाती है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IMD ने दी चेतावनी, सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान, बाढ़-भूस्खलन का खतरा

मराठा आरक्षण को लेकर भाजपा ने शरद पवार पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप, सुप्रिया सुले का भी हुआ विरोध

मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी पहली बार जा सकते हैं मणिपुर

महुआ मोइत्रा को महंगी पड़ी अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रायपुर में FIR

अखिलेश यादव ने 10 पाइंट्स में समझाई चीन की क्रोनोलॉजी, बताया भाजपाई जुमलों को चिंताजनक सच

सभी देखें

नवीनतम

क्या टैरिफ पर ढीले पड़े Donald Trump के तेवर, SCO समिट के बाद पोस्ट कर किया बड़ा दावा

Make in India को मिला ग्लोबल मंच, Maurit Suzuki ने 12 योरपीय देशों में भेजी पहली e VITARA

55 वर्षीय महिला ने 17वें बच्चे को दिया जन्म, राजस्थान में सामने आया चौंकाने वाला मामला

Gold : सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, क्या आम आदमी की खरीदी से बाहर हो जाएगी पीली धातु

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन, अंतिरक्ष यात्री बन सड़कों का किया मुआयना

अगला लेख