झुंझुनूं जिले में बांध टूटने से हड़कंप

Webdunia
शनिवार, 31 मार्च 2018 (20:14 IST)
जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सबसे बहुप्रतीक्षित कुम्भाराम आर्य लिफ्ट परियोजना के लिए बनने वाले मलसीसर बांध के शुक्रवार को अचानक टूट जाने से हड़कंप मच गया। बांध के अचानक टूट जाने से न केवल हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया अपितु बांध का पानी मलसीसर कस्बे में फैलने से उसके भी डूबने की आशंका बन गई है।


झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बांध के अचानक टूटने के कारण पानी व्यर्थ बह गया है, लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बांध के टूटने के कारणों का तत्काल कोई पता नहीं चला है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं तथा मलसीसर कस्बे में पानी की आवक को रोकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बांध के पानी से मलसीसर कस्बे के डूबने की आशंका को निराधार बताते हुए कहा कि पानी के प्रवाह को रोक दिया गया है।

झुंझुनूं और सीकर को मीठे पानी की आपूर्ति के लिए इस परियोजना के तहत पानी की आपूर्ति होनी थी। इसके लिए स्टोरेज डैम, पंप हाउस और क्लोरिन हाउस बने हुए हैं। शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे बांध के ऊपर का हिस्सा अचानक टूट गया और उसका पानी बाहर आ गया। उस समय बांध में 9 मीटर से अधिक पानी भरा हुआ था।

बांध का पानी पंप हाउस और क्लोरिन मशीनरी में घुस गया जिससे परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है। बांध के टूटने की जानकारी मिलते ही अलसीसर कस्बे में हड़कंप मच गया। लगभग 588 करोड़ रुपए की लागत की इस परियोजना की शुरुआत जुलाई 2013 में हुई थी और इसके जुलाई 2016 में पूरा होना था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के लिए ईरान में फतवा, जानिए कितना रखा है इनाम

114 वर्षीय फौजा सिंह का निधन, सड़क पर टहल रहे मैराथन धावक को गाड़ी ने मारी टक्कर

Weather Update : मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल?

LIVE : शुभांशु शुक्ला की आज अंतरिक्ष से वापसी, दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा स्पेसक्राफ्ट

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अगला लेख