Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता दी का केंद्र पर आरोप, बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे रही सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता दी का केंद्र पर आरोप, बंगाल के किसानों को पैसा नहीं दे रही सरकार
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (16:35 IST)
कलना (प. बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित सूची केंद्र को भेजने के बावजूद भाजपा नीत सरकार ने राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पैसा नहीं दिया है तथा भाजपा झूठे दावे कर रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों को पैसे नहीं दे रही है।
बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रत्येक किसान को 5 हजार रुपए दे रही है और उसने मुफ्त फसल बीमे की भी व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए 6 लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने 2.50 लाख किसानों के नाम की सूची भेजी थी।
तृणमूल अध्यक्ष ने पूर्व वर्धमान जिले के कलना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बाहर आंदोलनरत किसानों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा पर हिन्दुत्व के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर विभाजन नहीं करती।
 
 

बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने देश को एक शवदागृह में बदल दिया है लेकिन हम वैसा ही बंगाल में नहीं होने देंगे विधानसभा चुनाव में तृणमूल लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी। कुछ दिन पहले ही नौकरी से इस्तीफा देने वाले आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर, रैली में बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओटीटी प्लेटफॉर्म के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार, जल्द ही होंगे लागू किए