dipawali

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (01:11 IST)
Jaipur Rajasthan crime News : राजस्थान के जयपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की बीमारी से परेशान होकर उसे बोरवेल में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। जिले के जमवारामगढ़ के दीपोला गांव में हुई इस घटना में बच्चे के शव को निकालने के लिए अभियान जारी है। यह घटना बुधवार रात की है और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने आरोपी पिता के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं। हालांकि मौत का सही कारण और समय पोस्टमॉर्टम में ही पता चलेगा।
 
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के जमवारामगढ़ के दीपोला गांव में हुई इस घटना में बच्चे के शव को निकालने के लिए अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात की है और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया।
ALSO READ: 32 साल के युवा को आया हार्ट अटैक, अस्‍पताल पहुंचने से पहले जाम ने ले ली जान, अनाथ हुए पत्‍नी और बच्‍चे
जमवारामगढ़ के थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी ललित अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के लंबे समय तक मायके में रहने जैसे कारणों से परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि बचाव दल ने बोरवेल में एक सीसीटीवी कैमरा उतारा और पाया कि बच्चा मर चुका है। रस्सी और हुक की मदद से शव को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे की मौत कल रात बोरवेल में फेंकने से पहले ही हो गई थी। हालांकि मौत का सही कारण और समय पोस्टमॉर्टम में ही पता चलेगा। शर्मा ने बताया कि ललित कल (बुधवार को) एक चिकित्सक के पास गया और अपने बेटे के लिए दवाइयां लीं।
 
उन्होंने बताया, आरोपी ललित ने दावा किया कि उसके बेटे की कल (बुधवार को) रात मौत हो गई और इसके बाद उसने उसे एक सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में फेंक दिया। उसने अपने भाई को इस बारे में बताया। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचित किया गया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम शव को निकालने के अभियान में जुटी है।
ALSO READ: दो बार डिलीवरी के लिए अस्‍पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्‍चे की मौत
अधिकारी ने बताया, ललित को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआत में उसने बताया कि वह परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी लगभग एक महीने पहले हुए विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी और अब अपने माता-पिता के साथ रह रही है। उसका छोटा बेटा बीमार था और वह उसे चिकित्सक के पास ले गया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने बच्चे का पता लगाने के लिए बोरवेल में रस्सी के जरिए सीसीटीवी कैमरा भेजा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Medical Store : बिना फार्मासिस्ट मेडिकल चलाया तो 3 साल की जेल और 2 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है नया आदेश

very shocked : 3 दिन बाद जूता कांड पर CJI बीआर गवई ने तोड़ी चुप्पी, बोले मेरे लिए भुला दिया गया अध्याय

प्रोपेगंडा मेडिसिन माफियाओं ने बढ़ाया मरीज का मर्ज, कमजोर कानून ने ड्रग माफियाओं को किया मजबूत

हरियाणा-IPS सुसाइड, CM से बोलीं IAS पत्नी- ये मर्डर, सुसाइड नोट में नाम होने के बाद भी FIR दर्ज नहीं

Transfer Gmail to Zoho Mail: Gmail छोड़ अमित शाह ने अपनाया Zoho Mail, जानिए स्विच करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप को बड़ा झटका, मारिया मचाडो को मिला नोबेल शांति पुरस्कार

LIVE: डोनाल्ड ट्रंप नहीं, मारिया मचाडो को मिला नोबेल शांति पुरस्कार

क्या मान गए चिराग पासवान, पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान

Mrs Universe 2025: मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज पहन शेरी सिंह ने रचा इतिहास, भारत को पहली बार मिला यह प्रतिष्ठित खिताब

Sanskriti Jain IAS: कौन हैं शाही फेयरवेल पाने वाली IAS अधिकारी, सहकर्मियों ने पालकी में बैठा कर बेटी की तरह किया विदा

अगला लेख