Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में युवक की मौत

12 घंटे तक चले रेस्क्यू में नहीं बचाई जा सकी जान

हमें फॉलो करें दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में युवक की मौत
, रविवार, 10 मार्च 2024 (15:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के जलशोधन संयंत्र में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे एक व्यक्ति को 12 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नहीं बचाया जा सका। 
 
दिल्ली जल बोर्ड के जलशोधन संयंत्र में हुए हादसे से हड़कंप मच गया। बचाव अभियान की अगुवाई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और दिल्ली दमकल सेवा (DFS) की टीम ने की। रविवार को लगभग 12 घंटे के बचाव अभियान के बाद बाहर निकाल लिया गया। 
 
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे करीब 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, शव बाहर निकाला गया।
 
आतिशी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रही हूं कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे।
 
उन्होंने कहा कि प्रथम सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे - इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।  मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया।
 
इससे पहले आतिशी ने कहा था कि केशोपुर में एक व्यक्ति के बोरबेल में गिरने की घटना सामने आई है। मौक़े पर पहुँचकर मैंने स्थिति का मुआयना किया। यहां NDRF और जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है।
 
उन्होंने बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहां जबरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था। पुलिस इसकी जांच करेगी।
 
ऐसे मामले दोबारा सामने न आए इसे लेकर जल बोर्ड को सख्त आदेश दिए है कि, दिल्ली में बंद पड़े सभी प्राइवेट-सरकारी बोरबेल को 48 घंटे के अंदर वेल्डिंग कर सील किया जाए और मुझे इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए।
 
इससे पहले पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा था कि रात को विकासपुरी पुलिस थाने को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर (दिल्ली) जल बोर्ड कार्यालय में बने एक बोरवेल में गिर गया है। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। उसे सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत