Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Election : शरद पवार ने पहले कैंडिडेट का नाम किया घोषित, बारामती से ही चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले

हमें फॉलो करें Sharad Pawar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पुणे , रविवार, 10 मार्च 2024 (00:41 IST)
Sharad Pawar announced the name of the first candidate : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। अटकलें हैं कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
 
14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा चुनाव आयोग : अस्सी वर्षीय नेता ने पुणे जिले की भोर तहसील में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान यह घोषणा की।

इस कार्यक्रम में एमवीए के घटक दल शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी मौजूद थे। शरद पवार ने कहा कि चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने पवार की पार्टी को चुनाव चिह्न के तौर पर ‘तुरहा बजाता व्यक्ति’ आवंटित किया है।
पवार ने कहा, चुनाव हमारे देश का भविष्य तय करेंगे। देश के भविष्य को लेकर अब तक कोई भी इतना चिंतित नहीं था, लेकिन अब बदलाव की जरूरत है। आज प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आत्महत्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके बजाय वह सारा ध्यान केवल गुजरात पर केंद्रित कर रहे हैं।
 
सरकार पर ताकत के दुरुपयोग का आरोप : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक ने सरकार पर ताकत के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी हमें कौनसी गारंटी दे रहे हैं? न तो कालाधन वापस आया और न ही कोई काम हो रहा है। आज किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारे देश में महंगाई और बेरोजगारी गंभीर समस्या बन गई है।
उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि स्थिति नियंत्रण में होनी चाहिए, तो वह समय अब आ गया है। जब आप वोट डालने जाएं तो 'तुतारी' (उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न) बटन दबाएं। उन्होंने कहा लोगों से अपनी पार्टी को वोट देने के लिए कहा।
पवार ने कहा, आज मैं बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले को अपना उम्मीदवार घोषित करता हूं। सुले बारामती से तीन बार से सांसद हैं। यह भी अटकलें हैं कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा बारामती से सुनेत्रा पवार को मैदान में उतार सकती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोटा में छात्र की आत्महत्या मामला, पिता ने की निष्पक्ष जांच की मांग, गड़बड़ी का जताया संदेह