मंदसौर रेप केस की सीबीआई जांच हो : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2018 (17:55 IST)
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर जिले में एक मासूम बालिका के साथ दरिंदगी और सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना और भोपाल के पास एक किसान को जिंदा जलाकर मारने की घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
 
सिंधिया ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि राज्य में महिला अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। किसानों की हालत ठीक नहीं है। यह बात भोपाल के पास बैरसिया क्षेत्र में एक किसान किशोरीलाल जाटव को जिंदा जलाकर मारने तथा मंदसौर जिले में एक स्कूल के बाहर खड़ी सात वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसके साथ दो लोगों द्वारा दरिंदगी करने की घटना से साबित हो जाती है।
 
सिंधिया ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई। इस वजह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हुए और वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यदि सरकार पहले ही सख्त कार्रवाई करती तो अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के पहले सौ बार सोचते।
 
इसी तरह भोपाल के पास बैरसिया के मामले में किसान किशोरीलाल जाटव को वहां के दबंगों ने जिंदा जलाकर मार दिया। किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था और विरोध करने पर उसकी जान ही ले ली गयी। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित किसान के परिजनों से कल रात ही मिलकर आए हैं और वहां पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन परिजनों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसलिए थाना प्रभारी और तहसीलदार का स्थानांतरण तुरंत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों की सीबीआई जांच होने पर सही न्याय मिलने की उम्मीद है।
 
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सिंधिया कल से राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। वे कल देर शाम दिवंगत किसान किशोरीलाल जटाव के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके अलावा श्री सिंधिया ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चुनाव अभियान समिति की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी दस संभागों में भी चुनाव अभियान समिति का गठन तीन दिनों में कर दिया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

Ayodhyadham: ऋषभदेव जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव

सरपंच हत्या के मुख्य आरोपी कराड ने बीड में दबदबा कायम रखने के लिए गिरोह बनाए थे : आरोप-पत्र

बेल्जियम और भारत व्यापक रक्षा संधि के लिए हैं आशान्वित, मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को भस्म करने के दूसरे दौर का परीक्षण टला, बुधवार शाम से शुरू होने की संभावना

अगला लेख