बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 मई 2024 (18:05 IST)
Many school students fainted due to extreme heat in Bihar : बिहार के शेखपुरा और बेगुसराय जिलों में सरकारी स्कूलों के कई विद्यार्थी बुधवार को भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गए। बिहार में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान मंगलवार को औरंगाबाद जिले में दर्ज किया गया जो 47.7 डिग्री सेल्सियस था।
ALSO READ: Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है और राज्य के कई स्थानों पर बुधवार को दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इस बीच बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
 
आपदा प्रबंधन समूह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक : आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति के मद्देनजर संबंधित विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव ने आज राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन समूह की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है।
 
शेखपुरा जिले के मनकौल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने कहा, बुधवार को अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण जब प्रार्थना सभा चल रही थी, तब लगभग 6-7 छात्र बेहोश हो गए। हमने प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की कोशिश की। छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटनाएं बेगूसराय और मोतिहारी से भी सामने आईं हैं ।
ALSO READ: दिल्ली में क्यों पड़ रही है जानलेवा गर्मी, नजफगढ़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार
इस बीच स्कूली छात्रों के बेहोश होने की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए राजद नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, राज्य सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और स्कूली बच्चों को लू की स्थिति से बचाने के लिए तत्काल निवारक कदम उठाए जाने चाहिए। दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है, लेकिन स्कूल खुले हैं।
 
मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा : उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहे हैं? मुख्यमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए? राज्य में नौकरशाहों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को इस पर अवश्य गौर करना चाहिए, यह स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ा एक गंभीर मामला है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख