आंध्र प्रदेश-ओडिशा की सीमा पर पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़, 21 माओवादी ढेर

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (10:21 IST)
विजयवाडा। आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 21 माओवादी मारे गए हैं जिसमें कम से कम दो शीर्ष माओवादी नेताओं के भी शामिल रहने की संभावना है जिनके सिर पर 20-20 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ में आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड बल के दो वरिष्ठ कमांडर भी घायल हो गए जिन्हें हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए विशाखापत्तनम ले जाया गया।
 
दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा ओडिशा में मलकानगिरी के रामगुरहा में एक नियमित तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे जाने वालों में शीर्षस्तरीय माओवादी नेताओं गजरला रवि उर्फ उदय और चलपति के शामिल होने का संदेह है। मारे जाने वालों में शीर्ष माओवादी नेता रामकृष्ण के बेटे मुन्ना के भी शामिल होने की बात कही गई है।
 
आज तड़के करीब एक घंटे तक हुई मुठभेड़ में मारे जाने वालों में 15 पुरुषों के अलावा कुछ महिला माओवादियों के भी शामिल होने की बात कही गई है। इस बारे में पूछे जाने पर एक शीर्ष स्तरीय पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ऐसा हो सकता है, लेकिन इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।'
 
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से चार एके-47 राइफलें बरामद की हैं। यहां माओवादियों का एक गुप्त ठिकाना भी मिला है। पुलिस का कहना है कि माओवादियों की एक बड़ी बैठक इस इलाके में होने की सूचना थी।
 
जिस प्रकार के हथियार मौके पर पुलिस बल को मिले हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी बड़े स्तर के माओवादी नेता इस बैठक में शामिल हुए होंगे। जांच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना कि पांच बड़े माओवदी नेता इस बैठक के लिए मौके पर आए थे। फिलहाल पुलिस मारे गए माओवादियों की पहचान के लिए जांच कर रही है। 
 
बीबीसी की खबर अनुसार पुलिस को आशंका है कि मुठभेड़ में कई और माओवादी छापामारों को गोलियां लगी हैं, जो वहां से भागने में कामयाब रहे। सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर लिया है। वहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा जा रहा है।
 
ओडिशा का मलकानगिरी इलाका छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से लगा हुआ है। इसे माओवादियों का गढ़ माना जाता है।
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख