जम्मू में सामूहिक आत्महत्या का मामला : जांच में अत्यधिक मात्रा में दवा लेने, तनाव में होने के संकेत

Webdunia
शनिवार, 27 अगस्त 2022 (23:24 IST)
जम्मू। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 10 दिन पहले यहां 2 मकानों में मृत पाए गए एक परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन करने के कारण मौत हुई थी और उन्होंने अपनी जान लेने के लिए ही ऐसा करने का फैसला किया था।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि नूर-उल-हबीब ने परिवार के पांच सदस्यों एक बुजुर्ग महिला, उसकी दिव्यांग बेटी तथा बेटे, एक और बेटी तथा एक रिश्तेदार को आत्महत्या करने के लिए राजी कर लिया क्योंकि दोनों परिवार अदालत में लंबित मुकदमों और चिकित्सा वजहों से तनाव में थे।

उन्होंने कहा कि एक स्वास्थ्य कर्मी तथा एक प्लंबर को पुलिस को समय पर सूचना न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उन्होंने समय पर सूचना दी होती तो इन लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

अधिकारी ने सिधरा के तवी विहार इलाके में 17 अगस्त को रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई इन मौतों की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित की गई चार सदस्‍यीय विशेष जांच दल की उनकी कड़ी मेहनत तथा पेशेवर जांच के लिए तारीफ की।

कोहली ने कहा, हमारी जांच के अनुसार हबीब 1997 में जम्मू आया था। वह अपनी पड़ोसी सकीना की वित्तीय मदद करता था जो उसके घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। डोडा जिले की रहने वाली सकीना कई अदालती मुकदमों का सामना कर रही थी और उसके दो बच्चे दिव्यांग थे।

उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह में अदालत में एक मुकदमे के लिए पेश होने के बाद हबीब ने सकीना, उसकी बेटी रुबीना तथा रिश्तेदार सज्जाद अली को अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए राजी कर लिया।

पुलिस ने चार शव 17 अगस्त को हबीब के घर से बरामद किए जबकि सकीना के दिव्यांग बच्चों जफर सलीम और नसीमा के शव उनके घर में बरामद किए गए। श्रीनगर की रहने वाली हबीब की बहन शहजादा ने पुलिस को सूचित किया था कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है।

कोहली ने कहा, शवों को जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चिकित्सकों के एक बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। विसरा नमूने एक फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में रासायनिक जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि अंतिम पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग तथा बैंक खातों की जानकारियों के हवाले से बताया कि सकीना के दिव्यांग बच्चों की 12 अगस्त को अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ लेने के कारण सबसे पहले मौत हुई। इसके बाद सकीना की 14 अगस्त तथा बाकी लोगों की 15 अगस्त को मौत हुई।

उन्होंने कहा, उन्होंने कैनुला, ड्रिप और दवाइयां लाकर पांच अगस्त से अपने इरादों को अंजाम देने पर काम किया और अगले दिन सीसीटीवी बंद कर दिया। उन सभी को कैनुला लगाने के लिए हबीब के जानकर स्वास्थ्य कर्मी संजीव कुमार की मदद ली गई जबकि हबीब ने प्लंबर विजय कुमार को सकीना के घर में एक गड्ढा खोदने के लिए ढाई लाख रुपए दिए थे।

एसएसपी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी तथा प्लंबर को पुलिस को समय पर सूचना न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और प्लंबर को दी गई रकम का एक हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हबीब, रुबीना और अली के साथ दवाइयां खरीदने के लिए शहर आया था। उन्होंने 14 अगस्त को बाहर से भोजन मंगाया था और शाम को स्वास्थ्य कर्मी को बुलाया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो संभालेंगे चुनाव आयोग की कमान?

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

अगला लेख