मायावती का बड़ा बयान, यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान

Webdunia
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (13:00 IST)
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं कभी उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।
 
मायावती ने कहा कि चुनावों के दौरान हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर सबसे ज्यादा मुसलमानों को टिकट देने का आरोप लगाकर दुष्प्रचार किया गया। कहा गया कि ऐसे तो उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बन जाएगा और चुनाव में इसको लेकर प्रचार किया गया।
 
मायावती ने कहा कि जब हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी थी, तब भी कई मुसलमान जीत कर आए थे लेकिन तब भी हमने यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने नहीं दिया था। और मैं आश्वस्त करती हूं कि आगे भी मैं यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने इस शर्त  के साथ आनंद कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का फैसला ले लिया है कि वह पार्टी में  हमेशा नि:स्वार्थ भावना से कार्य करता रहेगा और कभी भी सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री  आदि नहीं बनेगा। इसी शर्त के आधार पर आज मैं उसे पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित कर रही हूं। 
 
भाजपा पर वर्ष 2014 के लोकसभा और वर्ष 2017 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में  ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) की गड़बड़ी करने का आरोप मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं कदम पीछे खींचने वाली नहीं हूं। हमारी पार्टी भाजपा द्वारा  ईवीएम की गड़बड़ी के खिलाफ बराबर संघर्ष करेगी और इसके लिए भाजपा विरोधी दलों से भी हाथ मिलाना पड़ा तो अब उनके साथ भी हाथ मिलाने में परहेज नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि पार्टी  आंदोलन के हित में जहर को जहर से मारने के आधार पर चलकर ईवीएम की गड़बड़ी को रोकना बहुत जरूरी है।
 
मायावती ने लिखे हुए भाषण पढ़ने के आरोपों का जवाब देते हुए खुलासा किया कि वर्ष 1996  में उनके गले का बड़ा ऑपरेशन हुआ था और पूरी तरह खराब हो चुका एक ग्लैण्ड डॉक्टरों  ने निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि बिना लिखा भाषण देने में ऊंचा बोलना पड़ता है लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

अगला लेख