मायावती ने सर्जिकल हमले को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

Webdunia
शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (18:32 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमले का राजनीतिक फायदा लेना चाहती है।
मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर जाकर आतंकियों के शिविरों पर अत्यंत ही सफल लक्षित हमला किया। इससे देश का मनोबल बढ़ा है लेकिन भाजपा उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे राजनीतिक तौर पर भुनाना चाहती है, जो निंदनीय है।
 
उन्होंने कहा कि वास्तव में इसके लिए अभिनंदन व जय-जयकार केवल सेना की ही होनी चाहिए, न कि देश के किसी नेता व रक्षामंत्री एवं प्रधानमंत्री आदि की। भाजपा का ऐसा राजनीतिक व चुनावी प्रयास पूरी तरह से अनुचित है। 
 
मायावती ने दावा किया कि वास्तव में लोगों की यह आशंका सही साबित होती जा रही है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की खराब स्थिति के मद्देनजर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार हिन्दू-मुस्लिमों के बीच आपस में नफरत, तनाव व दंगा आदि फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है। भाजपा भारत-पाकिस्तान मामले पर उन्माद फैलाकर चुनाव को अपने पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास जरूर करेगी। 
 
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब ऐन चुनाव से पहले विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करके लोगों को बरगलाने का प्रयास केंद्र की भाजपा व प्रदेश की सपा सरकार ने किया है। वास्तव में ये दोनों सरकारें अगर उत्तरप्रदेश व यहां के विकास के प्रति थोड़ी भी गंभीर होतीं और इनकी नीयत सही होती तो इन दोनों ही पार्टियों को अपनी-अपनी सरकार बनने के बाद योजनाओं पर काम काफी पहले शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
 
उन्होंने कहा कि आतंकी शिविरों पर सेना की पराक्रमी कार्रवाई के संबंध में वैसे तो केंद्र सरकार के मंत्रियों व भाजपा के नेताओं को बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी जा रही है, परंतु इसका कोई प्रभाव कहीं नजर नहीं आ रहा है बल्कि इसके विपरीत इस मुद्दे पर हर प्रकार से बयानबाजी, पोस्टरबाजी व होर्डिंगबाजी कर लोगों में उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख