राज्यपाल से मिलीं महबूबा मुफ्‍ती

Webdunia
बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (11:08 IST)
श्रीनगर। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के मुद्दे पर बुधवार को राज्यपाल एनएन  वोहरा से मुलाकात की और राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर उनसे चर्चा की। दूसरी ओर भाजपा अपना  गवर्नर को 1 जनवरी को दे सकती है।  सूत्रों के मुताबिक पीडीपी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी। राजपाल से सिर्फ चर्चा करेगी। 
 
महबूबा के पिता और पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद पार्टी के भीतर लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पीडीपी और भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर समझौता हो गया है। पीडीपी ने कहा है कि सरकार के गठन को लेकर हर स्तर के कार्यकर्ताओं से लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के सारे विकल्प खुले हैं। महागठबंधन भी विकल्प हो सकता है।
 
सरकार गठन पर चर्चा के लिए भाजपा के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल एनएन  वोहरा से मुलाकात की थी और बाद में पार्टी ने कहा था कि 1 जनवरी को पार्टी उन्हें अपना औपचारिक प्रस्ताव सौंपेगी।  जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नतीजों के चलते प्रदेश में त्रिशंकु सदन के हालात बने हैं, जहां पीडीपी 87  सदस्यीय सदन में 28 सीटों के साथ सर्वाधिक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और भाजपा 25 सीटों के साथ दूसरे स्थान  पर है। नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती हैं।

छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में कुल मिलाकर सात सीटें आई हैं।  राजपाल से मिलने के बाद महबूबा ने कहा‍ कि सरकार बनाने की जल्दी नहीं है। हमें 55 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जनादेश चुनौतीभरा है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश मोदी के लिए भी चुनौती है। (एजेंसियां)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

CM डॉ. मोहन यादव ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से की फोन पर बात, विद्यार्थियों को दिया सुरक्षा का भरोसा