मुंबई। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर भाजपा नेता किरीट सोमैया की टिप्पणी से शिंदे गुट के विधायक खासे नाराज हैं। उन्होंने सोमैया को उद्धव पर संभलकर बोलने की सलाह दी है। भाजपा नेता ने भी इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ लोगों की भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि विधायक संजय गायकवाड़ और अब्दुल सत्तार ने ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है। संजय गायकवाड़ ने तो यहां तक कह दिया कि भले ही हम उद्धव ठाकरे के साथ नही हैं, लेकिन अभी पार्टी हमारी एक है।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दों पर उन्हें निशाना बनाने और एमवीए की पूर्व सरकार को माफिया राज बताने को लेकर कहा कि वह सिर्फ लोगों की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे।
पत्रकारों के पूछने पर सोमैया ने कहा, 'मैं केवल इतना कह सकता हूं कि महाराष्ट्र में माफिया सरकार समाप्त हो गई है। यह महाराष्ट्र के कई लोगों की भावना थी और मैंने इसे केवल व्यक्त किया।'
उस समय शिवसेना के कई नेता सोमैया पर पलटवार करते थे, जिनमें से कई अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट का हिस्सा हैं। शिंदे ने भाजपा के साथ सरकार बनाई है और इस सरकार में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं।
इनमें विधायक और शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी शामिल थे, जिन्होंने सोमैया की टिप्पणी पर निराशा व्यक्त की थी।