कश्मीर में चोटी कटवा का खौफ, सुरक्षा बलों की फायरिंग, 7 घायल

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (14:09 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में चोटी काटे जाने की ताजा घटनाओं के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे उत्तेजित लोगों  को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की कथित फायरिंग में सात लोग घायल हो गए।
 
यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के वुल्लरहमा में बड़ी संख्या में युवक और महिलाओं  समेत लोग सड़कों पर उतर आए और चोटी काटने की घटना के लिए दोषी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को  लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया और आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों की वजह से आज सुबह चोटी काटने वाले बदमाश भागने में सफल हो गए।
 
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे एक महिला की चोटी काटकर भाग रहे नकाब पहने तीन बदमाशों का पीछा कर रहे थे तो उसी दिशा से आ रहे सुरक्षा बलों ने उल्टा उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) ही रोक लिया जिससे सभी बदमाशों को भागने में कामयाबी मिल गई। बदमाशों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।
 
इसके बाद सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पहले हवा में गोलियां चलाईं और स्थिति के ज्यादा गंभीर होने पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 
सुरक्षा बलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन और व्यापक होता जा रहा है क्योंकि आसपास के गांवों के लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं। (वार्ता)

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया