पिछले तीन साल में 23000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी : धामी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 मई 2025 (18:29 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तराखंड में कठोर नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही हैं और पिछले तीन वर्षों में 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में 112 नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद धामी ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प प्रदेश के योग्य, परिश्रमी और प्रतिभावान युवाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर पारदर्शी तरीके से अवसर प्रदान करना है।
 
नकल विरोधी कानून : उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भर्ती प्रक्रियाओं पर लगे कलंक को मिटाने के लिए ही हमने राज्य में देश का सबसे कठोर 'नकल विरोधी कानून’ लागू किया है। इस कानून के लागू होने के पश्चात प्रदेश में सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही हैं और इसी का नतीजा है कि हम पिछले तीन वर्षों में 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रहे हैं।
 
धामी ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों में नौकरी में भाई भतीजावाद के साथ ही भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर था, जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए राज्य सरकार 'ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमने भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है और हमारा यह अभियान लगातार जारी है।
<

हमारी सरकार का संकल्प है कि युवाओं को पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां मिले। pic.twitter.com/PII0RRrXne

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 22, 2025 >
युवाओं को शुभकामनाएं : नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन आरक्षी का पद यात्री सेवाओं के सुचारु संचालन, सड़क सुरक्षा की निगरानी, वाहन पंजीकरण की प्रक्रिया और प्रदूषण नियंत्रण की निगरानी सहित हर दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए आपकी यह नौकरी मात्र एक सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त आरक्षियों से कहा कि उनका प्रयास यह होना चाहिए कि आमजन को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक न भटकना पड़े।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख