विदिशा के गंजबासौदा में कुआं धंसने से 30 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका, 14 को किया रेस्क्यू, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

विकास सिंह
गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (21:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के पठारी इलाके में एक कुआं धंसने से 2 दर्जन से अधिक लोग दब गए।

रात 12 बजे तक 14 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल ‌में भर्ती करवाया गया।‌ अब भी 15 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गंजबासौदा के पठारी इलाके में देर शाम कुएं में बच्चे के गिर जाने के बाद गांव वाले बच्चे को निकालने के लिए इकट्ठा हुए थे, तभी अचानक से कुआं धंस गया और 2 दर्जन से अधिक लोग दब गए।

घटनास्थल पर अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

बड़ा हादसा टला : घटनास्थल पर रेस्क्यू करते समय क्षतिग्रस्त हुए कुएं की दीवार फिसलने से एसडीआरएफ की टीम के 3 जवान एवं एक नपा कर्मी कुएं में गिर गए उन्हें तत्काल सुरक्षित निकाला गया।

मुख्यमंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश : मुख्यमंत्री ने गंजबासौदा घटना की उच्चस्तरीय जांच और हरसंभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री लगातार बासौदा की घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर एसपी और प्रशासन से बात हो रही है, आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। ऐसे परिवारों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जिनके परिजन नहीं मिले हैं, उनसे जानकारी एकत्र की जा रही है।

घटना के बारे में मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट‌‌ कर लिखा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा थानातंर्गत कुछ लोगों के कुएं में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है। घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं। मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट‌‌ कर लिखा कि प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है। इसके कुछ देर बाद दूसरे ट्वीट‌‌ में मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है।
कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूं और लाइव कॉन्टैक्ट में हूं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

अगला लेख