कर्नाटक में 5000 से ज्यादा Corona केस, अकेले बेंगलुरु में 4324

Webdunia
गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (19:39 IST)
बेंगलुरु। देश में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि अकेले बेंगलुरु में 4324 कोरोना केस आए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 31 मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.95 फीसदी हो गई है। हालांकि राज्य में गुरुवार को एक भी ओमिक्रोन का मामला सामने नहीं आया है। इस समय राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 226 है। 
सरकार की चेतावनी : दूसरी ओर, कर्नाटक में कोविड-19 प्रतिबंध लागू होने के बावजूद कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकालने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने के निर्णय के बीच राज्य के गृहमंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने कावेरी नदी पर मेकेदातू परियोजना लागू करने की मांग पर बल देने के लिए नौ से 19 जनवरी तक पदयात्रा निकालने का निर्णय किया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने एक बार फिर दोहराया है कि वे पदयात्रा करने के फैसले पर आगे बढ़ेंगे। इन नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया तो वे जेल जाने को भी तैयार हैं।
कांग्रेस की पदयात्रा मेकेदातू से 100 किलोमीटर दूर बेंगलुरु तक होगी। मेकेदातू परियोजना का पड़ोसी राज्य तमिलनाडु विरोध कर रहा है। ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस समय राज्य महामारी से जूझ रहा है, लेकिन कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की तरह बर्ताव नहीं कर रही है। कैसा बर्ताव करना है, यह मैंने उन पर ही छोड़ दिया है, जनता देख रही है।
 
वहीं, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि कांग्रेस सामाजिक दूरी और मास्क समेत अन्य कोविड संबंधी नियमों का पालन करते हुए पदयात्रा के निर्णय पर आगे बढ़ेगी। सरकार से अनुमति नहीं मिलने के सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि हम अनुमति नहीं लेगें और पदयात्रा निकालेंगे, लेकिन हम नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे....उन्हें कार्रवाई करने दीजिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख