जम्मू में भाजपा-पीडीपी की सरकार, मुफ्ती ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ...

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 1 मार्च 2015 (10:40 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में मुफ्ती मुहम्मद सईद  ने जम्मू-कश्मीर के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ ही भाजपा के निर्मल सिंह ने  उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। मुफ्ती सरकार में कुल 24 मंत्री बनाए बनाए गए हैं जिनमें 2  महिलाएं भी हैं। इनमें 16 कैबिनेट मंत्री तथा 8 राज्यमंत्री हैं।

राज्यपाल एनएन वोहरा ने सईद को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह जम्मू यूनिवर्सिटी के जोरावर  सिंह सभागार में आयोजित किया गया। नई सरकार के साथ ही राज्य में 49 दिनों से चला आ रहा  राज्यपाल शासन खत्म हो गया, 9 जनवरी को राज्यपाल शासन लगाया गया था।
 
79 साल के राज्यपाल एनएन वोहरा सईद को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ  ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,  पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हुए।
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर  अब्दुल्ला, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भाजपा सचिव रामलाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री  डॉ. जितेंद्र सिंह, भाजपा महासचिव राम माधव के साथ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी  शपथ में शामिल हुए।
 
खास बात है कि नई सरकार में 2 महिला मंत्री भी शामिल हुई हैं, एक मंत्री पीडीपी की तरफ से हैं  तो दूसरी भाजपा की तरफ से प्रिया सेठी। सईद के साथ शपथ लेने वाले विधायकों में निर्मल सिंह ने  डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इनके अलावा मंत्रिमंडल में बाली भगत, चंदर प्रकाश गुप्ता, सुखनंदन  चौधरी, लाल सिंह और सज्जाद लोन ने मंत्री पद की शपथ ली, वहीं प्रिया सेठी, दुर्जेय, पवन गुप्ता,  सुनील शर्मा और अब्दुल गनी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। इनके साथ ही स्पीकर पद के लिए  नामित कविंदर गुप्ता ने भी शपथ ग्रहण की।
 
इससे पहले सईद ने शनिवार दोपहर गवर्नर वोहरा से मुलाकात की। सईद को विधायक दल का नेता  भी चुना जा चुका है। राजभवन प्रवक्ता के अनुसार भाजपा-पीडीपी गठबंधन की ओर से दावा पेश  करने के बाद सईद को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था।
 
आशिया नकाश, पवन कुमार गुप्ता, प्रिया सेठी, अब्दुल गनी कोहली, मोहम्मद अशरफ मीर, सुनील  कुमार शर्मा, अब्दुल मजीद, शिरीन दोरजे, नईम अख्तर, इमरान अंसारी, सैयद मोहम्मद अल्ताफ  बुखारी, हसीब द्राबू, सज्जाद लोन, चौधरी जुल्फिकार अली, सुखनंदन चौधरी, बशारत बुखारी, बाली  भगत, अब्दुल हक खान, चौधरी लाल सिंह, जावेद मस्तफा मीर, चंद्र प्रकाश गंगा तथा अब्दुल  रहमान बट को मुफ्ती सरकार में मंत्री बनाया गया है।
 
इससे पहले साल 2002 में पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मुफ्ती मुहम्मद सईद 3 साल तक  मुख्यमंत्री रहे थे। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री पद को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को गठबंधन की  शर्त के अनुसार सौंपा था। इस बार सईद 6 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहेंगे। समारोह का आयोजन जम्मू  यूनिवर्सिटी के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में किया गया।
 
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण  आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ ही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं। शपथ  के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सईद को गले लगाकर बधाई दी।
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

17 वर्षीय किशोर के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुणे पुलिस, जानिए क्‍या है मामला...

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक