गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (23:59 IST)
Mukhtar Ansari sentenced to 10 years : गाजीपुर की एक सांसद विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत ने शुक्रवार को माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज एक मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई। अदालत ने मुख्तार अंसारी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। फिलहाल मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है।
 
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मुख्तार अंसारी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। गाजीपुर के अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (आपराधिक) नीरज श्रीवास्तव ने बताया, अदालत ने सोनू यादव (मुख्तार अंसारी के गिरोह के सदस्य) को भी पांच साल कैद की सजा सुनाई और उस पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया। इस बीच, उप्र सरकार ने एक बयान में कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया। बयान में कहा गया है कि अब तक कुल मिलाकर मुख्तार अंसारी को छह मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि 2009 में करंडा पुलिस थाने के अंतर्गत सुआपुर गांव के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक कपिलदेव सिंह की दो अज्ञात मोटरसाइकल सवार व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में चंदन यादव और राधेश्याम हरिजन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जबकि मुख्तार अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
 
मुहम्मदाबाद थाने से संबंधित मीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले के बारे में श्रीवास्तव ने बताया कि मीर हसन एक स्थानीय व्यापारी थे, जिस पर सोनू यादव और एक अन्य व्यक्ति ने हमला किया था। दोनों ने जाने से पहले हसन से धमकी भरे अंदाज में कहा था कि मुख्तार अंसारी से जेल में मिल लेना वरना तुम्हें जान से मार देंगे।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद 2010 में मुख्तार अंसारी और सोनू यादव के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के दौरान राधेश्याम हरिजन की मौत हो गई थी, जबकि चंदन यादव को मामले में बरी कर दिया गया था और उन पर गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया था।
 
मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से 1996 से 2012 तक पांच बार विधायक रहे। गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार ने 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा और उनकी सीट पर उनके बेटे अब्बास अंसारी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के टिकट पर जीत दर्ज की थी। फिलहाल मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं।(भाषा) Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान का तंज, पाकिस्तान में जंगलराज, जनरल मुनीर को खुद को राजा की उपाधि देनी थी

राहुल शनिवार को जाएंगे पुंछ, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे

धरती की ओर बढ़ा सौर तूफान, अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया, 14,000 साल पहले आया था ऐसा तूफान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

अगला लेख