मुंबई में Vaccination में फर्जीवाड़ा, 390 लोगों को लगाया टीका, 4 गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 18 जून 2021 (20:57 IST)
मुंबई। मुंबई के कांदिवली में एक निजी अस्पताल के नाम पर कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाकर एक हाउसिंग सोसाइटी के लोगों से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें एक शख्स मध्यप्रदेश का रहने वाला है। इसने मध्यप्रदेश के सतना से फेक वैक्सीन की सप्लाई की थी।
 
पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में हीरानंदानी हेरिटेज रेजीडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (HRWA) ने कहा कि 30 मई को आवासीय परिसर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन बाद में कोविन पोर्टल पर इस अभियान में शामिल किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं दिखा।
 
शिकायत में कहा गया है कि टीकाकरण में शामिल लोगों को विभिन्न अस्पतालों के नाम पर सर्टिफिकेट भी मिले थे। सदस्यों ने इस बात का डर भी जाहिर किया है कि टीके की जो खुराक उन्हें दी गई वह जहरीली हो सकती है।
 
फर्जीवाड़े में 4 लोग गिरफ्तार : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी) दिलीप सावंत ने बताया कि उन्होंने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये हाउसिंग सोसाइटी में शिविर लगाने में शामिल थे। इनके अलावा इस शिविर के लिए टीके की ख़रीद करने वाले एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के एक रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया है और मुंबई पुलिस की एक टीम उसे वहां से लेकर आ रही है।
 
गैंग का लीडर 10वीं पास : उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने 9 अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण शिविर लगाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सावंत ने बताया कि इस पूरे खेल का सूत्रधार एक 10वीं फेल शख्स है। वह 17 साल से मेडिकल फील्ड में काम कर रहा था। एक अन्य लड़के को मध्यप्रदेश के सतना से पकड़ा गया है। 9 अन्य स्थानों पर भी पुलिस जांच के लिए जाएगी।
 
390 लोगों को लगाया गया टीका : एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसवी रोड पर स्थित इस सोसाइटी के करीब 390 लोगों को टीके की खुराक दी गई और उन्हें तीन संगठनों से टीका लगवाने संबंधी सर्टिफिकेट मिले जिसमें कोविन ऐप का भी ज़िक्र था।
 
यह टीकाकरण शिविर 30 मई को सोसाइटी के क्लब हाउस में आयोजित किया गया था और प्रत्येक व्यक्ति ने टीके के लिए 1260 का शुल्क चुकाया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी ने संयुक्त तौर पर आयोजक को 4.56 लाख रुपए की राशि दी थी। 
 
इसके बाद टीका लेने वाले लोगों ने जब टीकाकरण सर्टिफिकेट की मांग की तो आयोजकों ने उनसे जानकारियां मांगी। हालांकि तीन अलग संगठनों से सर्टिफिकेट मिलने के बाद सोसाइटी में रहनेवाले और इस अभियान का हिस्सा रहे एक व्यक्ति ने कांदिवली पुलिस थाने में आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
 
खुली हुई थीं टीके की शीशियां : उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि आयोजकों ने उन शीशियों से टीके दिए, जिन्हें पहले ही खोला जा चुका था। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने आयोजक को शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी थी और अभियान के दौरान कोई चिकित्सा अधिकारी मौजूद नहीं था। वहीं ऐसा भी प्रतीत हुआ है कि शिविर में इस्तेमाल किए गए टीके अधिकृत व्यक्ति से हासिल नहीं किए गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

अगला लेख