Allahabadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने समय रैना को भेजा समन, 5 दिन में पेश होने का कहा
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा है जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है।
Allahabadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ (Maharashtra Cyber Cell) और मुंबई पुलिस ने 'कॉमेडियन' समय रैना (Samay Raina) को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया (Ranvir Allahabadia) द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले 5 दिन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर सोशल मीडिया 'इंफ्लुएंसर' इलाहाबादिया की टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा है जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है।
ALSO READ: बोल भोकाल, यूट्यूबर मालामाल, जानिए कितना कमाते हैं समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया
इलाहाबादिया और कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई में मौजूद असम पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले टीम बुधवार को यहां खार थाने पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया : महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है। साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले 'गेस्ट' और 'जज' समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था। मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया 'इंफ्लुएंसर' अपूर्वा मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार समय रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है।
साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले 'गेस्ट' और 'जज' समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मखीजा, अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत कम से कम सात लोग पुलिस के सामने पेश हुए हैं और बयान दर्ज कराए हैं।
उन्होंने बताया कि इलाहाबादिया समेत शेष लोगों के गुरुवार को पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि जो लोग शहर से बाहर हैं, उनके भी 1-2 दिन में पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta