mumbai rain : भारी बारिश से बेहाल मुंबई, ट्रेन से लेकर फ्लाइट्‍स पर पड़ा असर, निचले इलाकों में जलभराव

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (22:20 IST)
IMD issues red alert for Mumbai : मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बुरा हाल है। यहां तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है। इस बीच निचले इलाकों जलभराव की समस्या बढ़ गई है। तेज बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स पर असर हुआ है। एयलाइंस कंपनियों ने अपने बयान में कहा है कि खराब मौसम के चलते सभी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
ALSO READ: राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर को दिलाएंगे राज्य का दर्जा, सड़कों पर उतरेगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.
तूफान और बारिश का अनुमान : अब आईएमडी ने गुरुवार यानी 26 सितंबर तक सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक के लिए मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, पालघर और सतारा समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भयंकर तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश का अनुमान जताया है। 
ALSO READ: CJI की कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को खरी-खरी, भारत के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं बता सकते
लोकल ट्रेन पर भी पड़ा असर : मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क पर भी मूसलाधार बारिश का असर पड़ा है। कुर्ला, भांडुप और विक्रोली में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिससे सेंट्रल रेलवे (CR) लाइन पर एक घंटे की देरी से लोकल चल रही है। यात्रियों को बताया गया है कि नाहुर, कांजुरमार्ग और विद्याविहार स्टेशनों पर लोकल ट्रेनें नहीं रुकेंगी। वेस्टर्न लाइन पर लोकल रद्द होने लगी हैं, जिससे चर्चगेट और अन्य स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी : मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच बृहस्पतिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है।
 
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है।
 
बीएमसी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज गुुरुवार को बंद रहेंगे।’’ बीएमसी ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है।
 
उसने कहा, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लें और उसके अनुसार ही योजना बनाएं।’’ मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुकी हुई हैं और यात्री फंस गए हैं, जबकि सड़कों पर यातायात धीमा चल रहा है। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का किया दावा, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इंकार

LIVE: प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्ष को डराना नामुमकिन, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बघेल के साथ

Weather Update: बिहार और यूपी में उफनाईं नदियां, IMD का इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

BRICS से क्यों नाराज हैं ट्रंप, टैरिफ की चेतावनी, उड़ा रहे हैं मजाक

यात्री ने उड़ते विमान में दरवाजा खोलने की कोशिश की, चालक दल के सदस्य को पीटा

अगला लेख