बेरहमी से 22 बार चाकू से वार कर किया लड़की का कत्ल

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (23:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की व्यस्त सड़क पर लड़की की 22 बार कैंची से वार कर की गई हत्या, किसी ने नहीं की मदद
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मंगलवार को दिल दहलाने वाली एक घटना में 21 वर्षीय एक लड़की की उसका पीछा करने वाले एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े 22 बार धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी जबकि वहां से गुजरने वाले लोग देखते रहे।
सुबह के व्यस्त समय में हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश उत्पन्न हुआ। केंद्र ने दिल्ली पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है जबकि आप ने यह कहते हुए उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला बोला कि भयानक घटना राजधानी में कानून एवं व्यवस्था ‘खराब होना’ प्रतिबिंबित करती है।
 
पीड़िता की पहचान करुणा कुमार के तौर पर हुई जो नोवेल रिचेस स्कूल में एक शिक्षिका के तौर पर काम करती थी। हमलावर 34 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह डेढ़ वर्ष से अधिक समय से उसका पीछा कर रहा था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता करूणा अपनी रिश्तेदार नेहा के साथ काम पर जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब नौ बजे बुराड़ी में लेबर चौक के पास सुरेंद्र ने करूणा पर कैंची से हमला किया।
 
पुलिस ने बताया कि जब सुरेंद्र ने करुणा को पकड़कर उस पर कैंची से हमला किया तो उसे रोकने के लिए एक व्यक्ति दौड़ा लेकिन स्वयं पर हमले के भय से तुरंत ही पीछे हट गया। उन्होंने बताया कि ढाई मिनट के भीतर करुणा पर सुरेन्द्र 22 बार कैंची से हमला कर चुका था।
 
करुणा को सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने सुरेन्द्र को पकड़कर उसकी पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहर में अपराधी निडर होते जा रहे हैं क्योंकि पुलिस अपनी उर्जा आप विधायकों को प्रताड़ित करने में लगा रही है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि समाज को यह आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है कि वह ऐसी स्थिति में चुप कैसे रह सकता है।
 
आप की महिला विधायकों ने इस मुद्दे को राष्ट्रपति, गृह मंत्री और उपराज्यपाल के समक्ष उठाने का संकल्प लिया और कहा कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगी, जब तक अधिकारी राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा मजबूत करने की कोई रूपरेखा नहीं लेकर नहीं आते।
 
डीसीपी (उत्तर) मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पिछले डेढ वर्ष से करुणा का पीछा कर रहा था और उसके परिवार ने उसके खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। उसने उसके विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
 
पुलिस ने कहा कि सुरेन्द्र के स्वामित्व वाले एक प्रशिक्षण केंद्र से करुणा कम्प्यूटर सीखती थी और उसी दौरान सुरेन्द्र को उससे एकरतफा प्यार हो गया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने घटना को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त से एक रिपोर्ट मांगी है। जो भी हुआ वह दु:खद है।’दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि घटना कानून एवं व्यवस्था के ‘खोखलेपन’ को उजागर करती है।
 
पीड़िता के परिवार ने सुश्रुत ट्रामा सेंटर के पास प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक यातायात जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें उचित जानकारी नहीं दे रही है। करुणा के रिश्तेदार विनय ने कहा कि वह अपने भाइयों मनीष और हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाती थी।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो सुरेंद्र के साथ तब मोटरसाइकिल पर था जब उसने करूणा पर हमला किया। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

तेरहवीं के दिन प्रकट हो गए 'लापता' प्रयागराज के अड्‍डेबाज खूंटी गुरु

चीन को क्यों चुभ रही है नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती

Russian Beer कैन पर गांधी जी की फोटो, मचा बवाल, सोशल मीडिया पर गुस्‍से में भारतीय, जानिए क्‍या है विवाद?

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर

सभी देखें

नवीनतम

MP : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, श्योपुर में शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत

राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मुख्‍यमंत्री धामी के सरकारी आवास पर पहुंचा

भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर पूर्व राजनयिकों ने दिया यह बयान...

Elon Musk के 4 साल के बेटे ने Donald Trump की कर दी बेइज्जती, वीडियो वायरल

शक्ल भी कुछ-कुछ मिलती है और आंखें भी, मोनालिसा से भी खूबसूरत है उसकी बहन

अगला लेख