पुलिस देखती रही, युवक को मौत के घाट उतारा, वायरल हुआ वीडियो

अवनीश कुमार
मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (16:52 IST)
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी मिथ्या टूट जाएगी कि पुलिस हमारी रक्षा के लिए है। इस वीडियो में पुलिस के सामने ही एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस मूकदर्शक बने देखती रही। वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। इस पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
 
सवाल यह उठता है कि क्या इतना कर देने से वह युवक जिंदा हो जाएगा जिस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस आम जनमानस पर यह कैसे यकीन दिला पाएगी कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए खड़ी है। ऐसे बहुत से सवाल हैं जो इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों के जेहन में गूंज रहे हैं आइए आपको बताते हैं क्या है मामला और कैसे घटित हुई है घटना।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली जिले में राजेंद्र कश्यप नामक युवक का शराब के नशे में कुछ अन्य युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने पहले उसे जमकर पीटा और फिर 100 नंबर को सूचना दे दी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र को हिरासत में ले लिया। जिन युवकों के साथ उसका झगड़ा हुआ वो गिरफ्तारी से खुश नहीं थे।
 
डायल 100 टीम के सामने ही वे राजेंद्र कश्यप को पीटने लगे। वायरल वीडियो के अनुसार पहले गाड़ी में ही पुलिसकर्मियों के सामने पीटा और फिर भी मन नही भरा तो गाड़ी से खीचकर नीचे उतारा और उसकी पिटाई की। घायल राजेंद्र कश्यप पिटाई को ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने दम तोड़ दिया।
 
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया मृतक राजेंद्र कश्यप के परिजनों की तहरीर पर थाना झिंझाना पर मुoअo संo 818/ 18 धारा 147, 148, 302 आईपीसी पंजीकृत कर लिया गया है। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हो गई है और अन्य की तलाश की जा रही है।
 
वायरल वीडियो का देखने के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया रूस, सुनामी की चेतावनी

अगला लेख