जसविंदर की आवाज में आलोक की रचनाओं का एल्बम

Webdunia
मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (15:38 IST)
मुंबई। गजल गायक जसविंदर सिंह की आवाज में कवि आलोक श्रीवास्तव की रचनाओं का एल्बम 'इटरनल' गत रविवार को ख्यात गीतकार जावेद अख्‍तर समेत अन्य हस्तियों ने जारी किया। 
एलबम 21 अगस्त को भवंस कॉलेज, अंधेरी में प्रसिद्ध कवि, गीतकार जावेद अख्तर, गजल गायक पद्‍मश्री पंकज उधास, गायक रूपकुमार राठौर और संगीतकार कुलदीपसिंह के हाथों लांच किया गया है।
 
'इटरनल' (शाश्वत) दो युवा प्रतिभाओं का साझा प्रयास है। इस एल्बम में दिल को छूती गजलें, सूफी गाने और दोहे हैं, जिन्हें गजल नवाज जसविंदर सिंह ने खाया है। इन्हें प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है। यह पहला मौका है जब गजल गायक ने अपने सोलो गजल एल्बम में दोहों को स्थान दिया है।
 
विदित हो कि जसविंदर सिंह को भारतीय संगीत अकादमी ने पुरस्कृत भी किया था। बाद में, उन्हें 'कैफी और मैं' में एक गीत गाने का मौका मिला था। उन्होंने अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई और मस्कत में सैकड़ों लाइव संगीत कार्यक्रमों में श्रोताओं को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया। 
 
आलोक श्रीवास्तव एक युवा कवि हैं, जिन्होंने अब तक कई प्रसिद्ध रचनाएं लिखी हैं। उनकी रचनाएं विभिन्न भाषाएं जैसेकि गुजराती, मराठी, पंजाबी, और रूसी व जापानी में भी अनूदित हुई हैं। उन्होंने प्रसिद्ध उर्दू कवियों की रचनाओं को संपादित भी किया है और उनकी रचनाओं को बहुत सारे महान कलाकारों जैसे जगजीतसिंह, पंकज उधास, तलत अजीज, कैलाश खेर, शुभा मुद्‍गल और अमिताभ बच्चन व कई अन्य कलाकारों ने आवाज दी है। वर्ष 2012 में उन्होंने प्रसिद्ध सितार वादिका अनुष्का शंकर के साथ मिलकर 'ट्रैवलर' नामक एलबम भी निकाला था जो कि उसी वर्ष ग्रैमी अवार्ड्‍स के लिए नामांकित भी किया गया था।  
 
आलोक और जसविंदर ने 'इटरनल' नाम का यह संगीत वीडियो भी शूट किया, जिसका छायांकन कुशल श्रीवास्तव ने राजस्थान के खूबसूरत स्‍थलों पर किया है। कुशल एक युवा व प्रतिभाशाली एड फिल्म मेकर और डायेक्टर हैं जिन्हें फाल्के युवा डायरेक्टर अवार्ड भी मिल चुका है। यह एल्बम स्ट्रीमिंग और और डाउनलोड के लिए विशेष रूप से हंगामा म्यूजिक, आर्टिस्ट अलाउड, विंक गुवेरा, आईट्‍यून्स और आइडिया म्यूजिक हब पर उपलब्ध है।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

अगला लेख