जानेमाने पत्रकार मुजफ्फर हुसैन का निधन

Webdunia
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (01:42 IST)
मुंबई। जानेमाने चिंतक, लेखक और पत्रकार मुजफ्फर हुसैन का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वह 78 साल के थे। परिवार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि हुसैन ने हीरानंदानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें 30 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया था। 
 
 
उन्हें बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। हिंदुत्व समर्थक लेखक हुसैन की आरएसएस ने भी प्रशंसा की थी।  मध्यप्रदेश में 20 मार्च 1940 को पैदा हुए हुसैन अपनी जवानी में मुंबई आए और जल्द ही कई भाषाओं में कुशल बन गए। 
 
अपने शानदार कॅरियर में, उन्होंने साहित्य में कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते। 2002 में पद्मश्री के अलावा उन्हें 2014 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकारिता के लिए लोकमान्य तिलक जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
कई भाषाओं में प्रवीणता हासिल करने वाले हुसैन विभिन्न भाषाओं में कई पत्रिकाओं के लिए और कई स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों के लिए भी लिखते थे। उन्होंने कई किताबें लिखी, जिसमें उन्होंने इस्लामी परंपराओं पर सवाल उठाए। आरएसएस के कोंकण प्रणव के प्रमुख प्रमोद बापट ने हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया। 
 
बापट ने बताया कि हुसैन हमेशा लोगों के दिल में अपने प्रगतिशील और विचारशील लेखन और सोच के लिए जीवित रहेंगे। वह निडर लेखक थे और उनकी रचनात्मकता हमेशा याद रखी जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी संवेदना व्यक्त की है।
 
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन जी के निधन के बारे में जानने के लिए दुःख हुआ। हम एक उत्साही राष्ट्रवादी, प्रसिद्ध स्तंभकार और एक बहुत अच्छे दोस्त खो गए। मेरे परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के लिए मेरी सबसे गहरी संवेदना है।' 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटी, भीषण आग से 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त

VIDEO : कटने जा रही थीं सैकड़ों मुर्गियां, देखते ही भावुक हुए अनंत अंबानी, रुपए चुकाकर कहा- इन्हें हम पालेंगे

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

अगला लेख