ये बेहद निंदनीय और अशोभनीय है कि देश के लिए शहीद होने से अधिक महत्व किसी और को दिया जा रहा है। अब बस यही बाक़ी है कि कुछ लोग देश का नाम भारत की जगह भाजपा रख दें।
जिन्होंने न आज़ादी दिलाने में कोई भूमिका निभाई, न ही आज़ादी बचाने में वो शहीदों का महत्व क्या जानें।। pic.twitter.com/CY6Lvls6WL