क्रॉस वोटिंग पर नाना पटोले बोले, गद्दारों की पहचान कर ली गई है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 जुलाई 2024 (14:41 IST)
Nana Patole's statement on cross voting : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हाल में विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव में ‘क्रॉस-वोटिंग’ करने वाले पार्टी के गद्दारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पटोले ने शनिवार को दावा किया कि इन्हीं गद्दारों ने दो साल पहले विधानपरिषद चुनावों में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे की हार सुनिश्चित की थी।
 
पटोले ने किसी का नाम लिए बिना कहा, इस बार एक जाल बिछाया गया और उनकी पहचान कर ली गई है। उन्हें सजा दी जाएगी ताकि कोई भी फिर से पार्टी के साथ विश्वासघात करने की हिमाकत न करे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है कि ‘क्रॉस-वोटिंग’ हुई है और वे अब कार्रवाई करेंगे।
 
राउत ने आरोप लगाया, केंद्र सरकार आपातकाल लगाने को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है। क्या अयोग्य घोषित किए जाने का सामना कर रहे विधायकों द्वारा विधानपरिषद सदस्य चुना जाना असंवैधानिक नहीं है? विधायकों को घूस देकर उन्हें खरीदना असंवैधानिक नहीं है? वास्तव में भाजपा ने संविधान की हत्या की है।
ALSO READ: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत एक ट्रेलर : शिंदे
भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने शुक्रवार को राज्य विधानपरिषद की 11 में से उन सभी नौ सीट पर जीत दर्ज की, जिस पर चुनाव लड़ा था। शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) द्वारा समर्थित एक उम्मीदवार की हार के कारण विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को इस द्विवार्षिक चुनाव में झटका लगा।
 
परिणामों से पता चलता है कि कांग्रेस के कम से कम सात विधायकों ने मतदान करते समय पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की। कांग्रेस के विधानसभा में कुल 37 विधायक हैं। कांग्रेस सूत्रों ने पहले बताया था कि पार्टी ने अपनी उम्मीदवार प्रज्ञा सातव के लिए 30 प्रथम वरीयता मतों का कोटा तय किया था और शेष सात वोट सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर को मिलने थे।
ALSO READ: महाराष्ट्र MLC चुनाव में महायुति का दबदबा, 11 में से 9 सीटें जीतीं
सातव को 25 और नार्वेकर को 22 प्रथम वरीयता के वोट मिले, जिसका मतलब है कि कम से कम सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित ‘पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी’ के जयंत पाटिल चुनाव हार गए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

नेपाल में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 27 श्रद्धालुओं की मौत

भारत ने यूक्रेन को उपहार के तौर पर सौंपे 4 भीष्म क्यूब

जब जनता को जनार्दन मानती है सरकार तो निर्णय भी लोकप्रिय होते हैं : योगी आदित्यनाथ

एक दिन की बारिश में फटे पोस्टर से निकली स्मार्ट सिटी की हकीकत

इंदौर में कल स्‍कूलों में रहेगा अवकाश

अगला लेख