नारायण राणे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, ...तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 मई 2025 (20:38 IST)
Narayan Ranes warning to Uddhav Thackeray: भाजपा नेता नारायण राणे ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके विधायक बेटे आदित्य और पार्टी नेता संजय राउत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधना जारी रखेंगे तो उन्हें ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने होंगे। राणे ने ठाकरे परिवार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर दूं कि अगर उद्धव, आदित्य और संजय राउत हमारे नेताओं की आलोचना करना जारी रखते हैं, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि राउत को प्रधानमंत्री मोदी और शाह के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। ALSO READ: राज ठाकरे को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी, नीतेश राणे का बड़ा खुलासा
 
उद्धव पर राणे का आरोप : राणे ने उद्धव ठाकरे पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों से बचने का भी आरोप लगाया। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि जब महामारी अपने चरम पर थी, तब वह (उद्धव) राज्य के मुख्यमंत्री थे। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे।
 
इससे एक दिन पहले, मुंबई में भारी बारिश के बाद सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ और कई मेट्रो स्टेशन जलमग्न हो गए, जिनमें से एक का हाल में उद्घाटन किया गया था। आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने जलभराव को लेकर सरकार पर निशाना साधा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, जिसके बाद राणे ने यह टिप्पणी की है।
 
क्या कहा आदित्य ठाकरे ने : आदित्य ने यहां तक कहा कि पार्षदों को लुभाने के लिए इस्तेमाल किए गए धन का उपयोग मुंबई के नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए किया जा सकता था। आलोचना का जवाब देते हुए राणे ने भारी बारिश के पिछले उदाहरणों के दौरान शिवसेना (उबाठा) के रिकॉर्ड पर सवाल उठाया। ALSO READ: शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को कहा आधुनिक दुर्योधन, राज ठाकरे का नाम लेकर साधा निशाना
 
बहुत बोलते हैं राउत : भाजपा नेता ने कहा कि मुंबई जुलाई और अगस्त में भारी बारिश के लिए जाना जाता है। जब शहर में भारी बारिश हुई थी, तब कितने लोगों को उद्धव ठाकरे से मदद मिली? एक भी व्यक्ति को नहीं। राउत की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बहुत बोलते हैं। वह शुरुआती दिनों में शिवसेना में भी नहीं थे। वह लोकप्रभा (एक मराठी पत्रिका) के साथ थे और बालासाहेब (ठाकरे) की आलोचना करते थे। अब वह हर सुबह प्रेस को संबोधित करते हैं। ALSO READ: क्‍या राज और उद्धव में होगी सुलह, सवाल सुनकर क्‍यों भड़के एकनाथ शिंदे
 
ठाकरे पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए राणे ने कहा कि भ्रष्टाचार उनके खून में है। 1985 से पहले उद्धव और आदित्य की आय कितनी थी? उन्हें अपने वित्तीय विवरण दिखाने चाहिए। गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे का जन्म 13 जून 1990 को हुआ था। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

गौरव गोगोई के ‘पाकिस्तान से संबंध’ मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से 6 घंटे तक पूछताछ

फाइटर जेट्स की डिलीवरी में देरी पर एयरचीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह क्यों हुए चिंतित, किस बात को लेकर जताई निराशा

मोहम्मद युनूस के बयान का भारत ने दिया करारा जवाब

दिल्ली में 3 बच्चों समेत 9 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार

J&K : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

अगला लेख