आर-पार के मूड में रालोद, खून का बदला खून से, लाठी का जवाब लाठी से

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (19:53 IST)
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े आंदोलन की शुरूआत हो गई है। आज मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में रालोद सड़कों पर उतर आई। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं व समर्थकों ने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज से आहत होकर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है।
 
बागपत जिला चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली रही है, बड़े चौधरी के बाद उनकी विरासत को छोटे चौधरी यानी अजीत सिंह ने संभाला। लंबे समय तक 'जाटलैंड' में एकछत्र राज किया चौधरी परिवार ने लेकिन 2014 और 2019 के चुनाव अजीत सिंह हार गए और बीजेपी ने अपनी विजय पताका यहां लहरा दी। चरण सिंह के बाद जाटों ने अजीत सिंह को कई बार मौका दिया, लेकिन वह जाटों की उम्मीदों पर खरे नही उतरें।
 
आज बागपत की इसी जाटलैंड पर रालोद नेताओं ने अपनी आवाज बार फिर से बुलंद करते हुए के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे 709 बी पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका और बड़ौत तहसील में चक्का जाम कर दिया। आसपास के गांव से भी लोग सड़कों पर निकल आए, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया और सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम दिखाई दिया। 
हाथरस में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत पर हमले को रालोद कार्यकर्ताओं साजिश करार देते हुए कहा कि ये एक षड़यंत्र रचा गया, जिसमें जयंत की हत्या तक की हो सकती थी। रालोद नेता इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने दो टूक गुस्से कह दिया कि 'लाठी का बदला लाठी' और 'खून का बदला खून' सें लेंगे।
 
मेरठ के कमीश्नरी चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में रालोद कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सभी ने बुलंद आवाज में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी व सरकार के खिलाफ नारे सुनकर वहां खड़े अधिकारी असहज हो गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस और रालोद कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
हाथरस में जयंत चौधरी के साथ हुई बदसलूकी के बाद जहां रालोद कार्यकर्ता गुस्से में दिखाई दे रहे है, जिसे देखकर लगता है, कि छोटे चौधरी अपने खोए हुए जनाधार को पाने के लिए यह अवसर गंवाना नहीं चाहते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख