Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवजोत सिद्धू के बागी तेवर, कैबिनेट बैठक का किया बहिष्कार

हमें फॉलो करें नवजोत सिद्धू के बागी तेवर, कैबिनेट बैठक का किया बहिष्कार
चंडीगढ़ , गुरुवार, 6 जून 2019 (15:47 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह और मंत्री नवजोतसिंह सिद्धू के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दोनों दिग्गजों के बीच काफी तकरार हुई थी। ताजा मामले में सिद्धू ने कैप्टन पर पलटवार किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री सिंह ने लोकसभा चुनाव के बाद सिद्धू को नॉन परफॉर्मर कहा था साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू की वजह से कांग्रेस पंजाब में कुछ सीटें हार गई। 
 
ताजा मामले में मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक बुलाई थी, लेकिन सिद्धू ने इस बैठक में जाना मुनासिब नहीं समझा। सिद्धू ने कैप्टन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अनुचित तरीके से पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। 
 
सिद्धू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेदार माना जा रहा है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी सामूहिक है। मुझे महत्वहीन नहीं समझा जा सकता। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सिर्फ मेरे खिलाफ ही एक्शन क्यों लिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही बेहतर परफॉर्मर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup : वेस्टइंडीज - ऑस्ट्रेलिया मैच का ताजा हाल