Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्माई महाराष्ट्र की सियासत : नवाब मलिक 8 दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे, पवार ने CM ठाकरे से की मुलाकात

हमें फॉलो करें गर्माई महाराष्ट्र की सियासत : नवाब मलिक 8 दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे, पवार ने CM ठाकरे से की मुलाकात
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (21:40 IST)
मुंबई। मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को 8 दिन की रिमांड दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मलिक को सुबह गिरफ्तार किया था। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी थी।  पवार और अन्य वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के लिए उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में गए।
 
लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकले मलिक ने मीडिया से कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम झुकेंगे नहीं। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ईडी अधिकारी मलिक को एक वाहन में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए ले गए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिक सुबह करीब आठ बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जहां अधिकारियों ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मलिक का बयान दर्ज किया।
बुधवार सुबह से ईडी के अधिकारियों ने ईडी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के घर पहुंचकर रेड की थी, फिर कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें दफ्तर ले जाया गया, जहां उनकी पूछताछ हुई।

राकांपा मंत्रियों की बैठक : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ मंत्रियों ने बुधवार शाम यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक की। राकांपा सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे बैठक के लिए दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में उपस्थित थे।

ईडी ने क्या दिया तर्क : इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने तर्क दिया था कि गोवावाला परिसर में श्री मलिक और उनके परिवार द्वारा खरीदी गई संपत्ति को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम कास्कर की बहन हसीना पारकर ने संभाला था। वह कथित तौर पर मुंबई में डॉन का संपत्ति का कारोबार संभाल रही थी। उक्त संपत्ति सरदार खान की थी, जो 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में वांछित आरोपियों में से एक था। 
एजेंसी ने यह स्थापित करने की कोशिश की कि मलिक की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के साथ सांठगांठ है। ईडी ने अदालत में श्री मलिक को 14 दिन के लिए हिरासत में भेजने की मांग की। बचाव पक्ष के वकील अमित देसाई ने तर्क दिया कि श्री मलिक का अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है। मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। मलिक के आवास से आपत्तिजनक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
 
इससे पहले मलिक ने अपने वकील से कहा कि बिना सम्मन के उन्हें सुबह-सुबह उनके बांद्रा स्थित आवास से उठाया गया था। ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद उन्हें समन पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। एजेंसी की ओर से उन्हें ईडी कार्यालय ले जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अदालत में सलीम पटेल और सलीम फ्रूटी के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। बाद में, ईडी ने स्पष्ट किया कि दोनों एक व्यक्ति के नाम हैं, जिसके नाम पर संपत्ति दर्ज की गई थी, जिससे मलिक के परिवार ने संपत्ति खरीदी थी।

उन्होंने बताया कि यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि मलिक के इस्तीफा देने की स्थिति में उनका विभाग पार्टी के उनके सहकर्मियों को दिया जाएगा।

महाविकास आघाडी सरकार में, राकांपा के वरिष्ठ नेता मलिक के पास अल्पसंख्यक कार्य विभाग के अलावा कौशल विकास विभाग भी है। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने शरद पवार से मुलाकात की तथा मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस नेता सुनिल केदार भी बैठक में शामिल हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TATA MOTORS ने अपने SUV के काजीरंगा एडिशन किए लॉन्च, नए कलर में हुई पेश, जानें कीमत