गोवा में लापता हुई नेपाल के महापौर की बेटी, 2 दिन बाद होटल में मिली

Webdunia
बुधवार, 27 मार्च 2024 (19:07 IST)
Nepal mayor's missing daughter found in hotel : नेपाल के महापौर की बेटी के गोवा में लापता होने की सूचना दिए जाने के 2 दिन बाद बुधवार को उसके यहां एक होटल में होने का पता चला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरती हमाल 25 मार्च को जिस जगह से लापता हुई थी वहां से 20 किलोमीटर दूर स्थित चोपडेम गांव के होटल में मिली।
 
ध्यान केंद्र से हुई थी लापता : पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमाल एक महीने पहले उत्तर गोवा में मांद्रेम के निकट ओशो के ध्यान केंद्र में आई थी और यहीं से उसके लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद केंद्र के प्रबंधन ने इस संबंध में मांद्रेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ALSO READ: लापता बच्चों की तलाश में आधुनिक प्रौद्योगिकी का करें इस्तेमाल : दिल्‍ली हाईकोर्ट
उन्होंने बताया कि लापता होने से पहले उसे आखिरी बार 25 मार्च को सिओलिम में देखा गया था। अधिकारी ने बताया कि उसका पता लगाने के लिए पूरे राज्य में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा कि जब उन्होंने आखिरी बार उसे देखा था तो वह पूरी तरह होशो-हवास में थी।
ALSO READ: गोवा में समुद्र तटों पर बनी 'कुटिया' में मछली-चावल परोसना अनिवार्य
उन्होंने बताया कि पुलिस ने राज्य के काणकोण स्थित ओशो के एक अन्य केंद्र में उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने कहा कि वह अक्सर गोवा आती रहती है। वह अपना फोन ओशो के ध्यान केंद्र में ही भूल गई थी जिससे तकनीकी निगरानी के माध्यम से उसका पता नहीं लगाया जा सका।
 
पिता ने तलाश के लिए की थी मदद की अपील : अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने उत्तरी गोवा के पेरनेम तथा मांद्रेम इलाकों में और उसके आसपास के सभी होटलों की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि बुधवार को हमाल अपनी दो अन्य दोस्त के साथ चोपडेम गांव में स्थित होटल में मिली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उसके बयान दर्ज कर रही है और उसके परिवार के सदस्य भी गोवा पहुंच चुके हैं। हमाल के पिता ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी बेटी की तलाश के लिए लोगों से मदद की अपील की थी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख