ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद दिल्ली-हरिद्वार हाईवे के गड्ढों को लेकर शुरू हुई बहस, NHAI ने ताबड़तोड़ करवाई मरम्मत

एन. पांडेय
रविवार, 1 जनवरी 2023 (21:31 IST)
देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के बाद दिल्ली हरिद्वार हाईवे के गड्ढों को लेकर बहस शुरू हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी दुर्घटना के कारण को सड़क के गड्‍ढे से गड़बड़ाए नियंत्रण बताए जाने से यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिन्होंने देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का दौरा किया, ने कहा कि क्रिकेटर ने गाड़ी चलाते समय संतुलन खोने से पहले गड्ढे जैसा देखा जिससे उनकी कार असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हुई।

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी रविवार को मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ के परिजनों के साथ एक घंटा बिताया। बताया जा रहा है कि शनिवार को रूडकी स्थित NHAI के अधिकारियों ने सड़क के उस भाग का निरीक्षण किया जहां दुर्घटना हुई थी। इस दौरान क्षेत्र में सड़क के गड्ढों से परेशान लोगों ने उनका घेराव भी किया।

इस घेराव में कुछ नशेड़ी भी घुस गए तो पुलिस ने उन्हें उठा लिया। स्थानीय लोगों की NHAI अधिकारियों से बहस भी हुई। कहा जा रहगा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शनिवार रात सड़क के उस भाग में मरम्मत का काम किया, जहां शुक्रवार को क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था।

इससे पहले अस्पताल में पंत से मिलने पहुंचे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने भी पत्रकारों से कहा था कि क्रिकेटर पंत के  गड्ढे से बचने की कोशिश करते हुए उनकी कार डिवाइडर से टकराई थी। हालांकि, NHAI के परियोजना निदेशक पीएस गुसाईं ने इस बात से इनकार किया है कि दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग के नारसन और मैंगलोर खंड पर कोई गड्ढे थे।

उन्होंने ये जरूर स्वीकार किया कि सड़क के साथ चलने वाली एक नहर इससे पहले कि यह मोड़ लेती है। यहां पर सड़क का अतिक्रमण कर उसे संकरा बना लेती है जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और वे एक साल से इस मुद्दे को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि रोड पर कोई दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग के नारसन और मैंगलोर खंड पर कोई गड्ढा नहीं था, लेकिन सड़क की लहर थी।

उनकी टीम ने सड़क को चिकना करने के लिए केवल पैचवर्क किया। सड़क के किनारे से गुजरने वाली नहर के अतिक्रमण के कारण दुर्घटना स्थल के पास सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। समस्या के समाधान के लिए हम सिंचाई विभाग से बात कर रहे हैं। हमने सिंचाई विभाग से नहर को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया लेकिन उनके अधिकारियों ने कहा कि चारों ओर निजी भूमि है और इसलिए यह संभव नहीं है।

हमने जिला प्रशासन को नहर को स्थानांतरित करने के लिए पत्र भी भेजे ताकि हम राजमार्ग के हिस्से को चौड़ा कर सकें । उन्होंने कहा कि क्रिकेटर जिसे गड्ढा बता रहे हैं वह सड़क पर लहर हो सकती है। उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को कहा कि पंत तेज गति से गाड़ी नहीं चला रहे थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज में क्रिकेटर की कार रूड़की के पास सड़क के डिवाइडर से टकराते हुए दिखाता है, जो तेज गति के कारण हुआ जैसे प्रतीत होता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : भुज एयरबेस पर जवानों से मिलेंगे राजनाथ, विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

अगला लेख