NIA का खुलासा- सचिन वाजे उस बैठक में शामिल थे जिसमें हिरन की हत्या की साजिश रची गई

Webdunia
मंगलवार, 30 मार्च 2021 (23:25 IST)
मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को अदालत को बताया कि मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे और पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे उस बैठक में शामिल थे जिसमें ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या की साजिश रची गई। इसने यह भी कहा कि वाजे ने एक षड्यंत्रकारी से संपर्क के लिए एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। एनआईए ने यह भी कहा कि वह साजिश और अपराध के पीछे के मकसद से पर्दा उठाने के करीब है।

ALSO READ: मनसुख हिरन हत्या मामला : आरोपी को अपराध स्थल लेकर गया एटीएस, गुजरात में 1 व्यक्ति हिरासत में
 
हिरन की हत्या के मामले में यहां स्थित विशेष अदालत ने शिंदे और क्रिकेट सटोरिए नरेश गौर की एनआईए हिरासत मंगलवार को 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को मिली, विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी कथित तौर पर मनसुख हिरन की थी। हिरन का शव 5 मार्च को ठाणे के मुंब्रा क्रीक में मिला था।
 
महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ने इस मामले में इस महीने के शुरू में निलंबित कांस्टेबल शिंदे तथा क्रिकेट सटोरिए गौर को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने इन दोनों को पिछले सप्ताह अपनी हिरासत में ले लिया था। इन लोगों को उनकी हिरासत अवधि पूरी होने पर आज विशेष एनआईए न्यायाधीश पीआर सित्रे की अदालत में पेश किया गया जिसने मामले में आगे की जांच के लिए दोनों की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।

ALSO READ: सचिन वाजे की महंगी SUV जब्त, 2 आरोपियों की हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ी

एनआईए ने अदालत से कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि वाजे और शिंदे उस बैठक में शामिल थे जिसमें हिरन की हत्या का षड्यंत्र रचा गया। जांच एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान 7 सिम कार्ड, कुछ मोबाइल फोन और एक सीपीयू बरामद होने के मामले में उसे दोनों आरोपियों से पूछताछ करने की जरूरत है। अदालत को बताया गया कि ए सिम कार्ड और मोबाइल फोन शिंदे के पास से बरामद हुए थे।
 
एनआई की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक सुनील गोंजाल्वेस ने अदालत को बताया कि जांच के दौरान जांच टीम को एक कागज पर 14 मोबाइल फोन नंबरों का ब्योरा मिला जिनमें से 5 नंबर वाजे को दिए गए थे। एजेंसी ने अदालत से कहा कि वाजे को एक फोन भी दिया गया था जिसका इस्तेमाल उसने हिरन को मारने के लिए षड्यंत्रकारी से संपर्क करने के वास्ते किया। एनआईए ने यह भी कहा कि वह साजिश और अपराध के पीछे के मकसद से पर्दा उठाने के करीब है।

ALSO READ: जज साहब! मुझे बलि का बकरा बनाया गया है-वाजे
 
वहीं शिंदे के वकील गौतम जैन ने कहा कि शिंदे की हिरासत की जरूरत नहीं है क्योंकि वह लगभग 9 दिन तक जांच एजेंसियों (पहले एटीएस और फिर एनआईए) की हिरासत में रहा है।  गौर के वकील आफताब डायमंडवाले ने कहा कि उनके मुवक्किल की भूमिका सिम कार्ड उपलब्ध कराने तक सीमित थी और वह हत्या मामले से नहीं जुड़ा है। उन्होंने कहा कि गौर को मामले में गलत फंसाया गया है।
 
शुरुआत में महाराष्ट्र के आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) ने इस मामले की जांच की थी, लेकिन बाद में एनआईए ने इसे अपने हाथों में ले लिया। एनआईए अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी मिलने के मामले की भी जांच कर रही है जिसमें मुंबई पुलिस के सहायक निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व में अदालत से कहा था कि दोनों मामले आपस में जुड़े हैं। वाजे तीन अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Jagdeep Dhankhar : क्या है अनुच्छेद 67 (ए), जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में किया जिक्र

हम समाचार और YouTube इंटरव्यू नहीं देखते, CJI बीआर गवई ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

Jagdeep Dhankhar : संसद सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य को बताया वजह

वीरों की वाणी : क्यूएमटीआई पुणे में हिंदी कवि सम्मेलन

New Income Tax Bill : क्‍या TDS रिफंड दावों और ट्रस्ट के Taxation में होगा बदलाव, संसदीय समिति ने दिया यह सुझाव

अगला लेख