नीतीश ने किया अमित शाह पर कटाक्ष, कहा- उन्हें बिहार और भारत के बारे में कुछ नहीं पता

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (22:18 IST)
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस दावे पर शनिवार को कटाक्ष किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के साथ उनका गठबंधन तेल और पानी के मिश्रण की तरह टिकाऊ नहीं है। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर मीडिया का गला घोंटने का भी आरोप लगाया।
 
कुमार ने राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके बख्तियारपुर शहर में कहा कि मैं उन लोगों पर ध्यान नहीं देता, जो विपक्ष को एक साथ लाने के मेरे प्रयासों से घबरा जाते हैं और इसलिए अंड-बंड बोलते रहते हैं। वे उत्तर बिहार के झंझारपुर में शाह द्वारा संबोधित रैली के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
 
राज्य में कुशासन संबंधी शाह के आरोप पर पलटवार करते हुए कुमार ने कहा कि वे बिहार और हम यहां जो काम कर रहे हैं, उसके बारे में कुछ नहीं जानते। उन्हें देश के बारे में भी कुछ पता नहीं है। कथित सांप्रदायिक और भाजपा समर्थक पूर्वाग्रह के लिए 14 समाचार प्रस्तोताओं के बहिष्कार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मैं हमेशा प्रेस की आजादी के पक्ष में रहा हूं जिस पर केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है। केंद्र की मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने के बाद मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आप (मीडिया) अपना काम पूरी आजादी से कर पाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि यह निर्णय (14 समाचार प्रस्तोताओं का बहिष्कार करने का) शायद इसलिए लिया गया होगा, क्योंकि उन लोगों को लगा होगा कि कुछ इधर-उधर हो रहा है।
 
पटना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए तेल और पानी संबंधी बयान की निंदा की। राबड़ी देवी ने कहा कि वे दुकानदार (बनिया) हैं। वे मिलावट करने में अनुभवी लगते हैं इसलिए वे ऐसी भाषा बोलते हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि जब से नया विपक्षी गठबंधन बना है, तब से भाजपा के लोग 'इंडिया' शब्द का उच्चारण करने में शर्म महसूस कर रहे हैं जबकि यह वे नाम है जिसके नाम से हमारा देश-दुनिया के अन्य हिस्सों में जाना जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

करणी माता मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है सरहद पर बना यह मंदिर?

LIVE: जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ी

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी को किया निष्कासित, जासूसी में संलिप्तता का लगाया आरोप

अमेरिका में इजराइली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, हमलावरों ने लगाए फ्री फिलिस्तीन के नारे

अगला लेख