नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगा भयंकर जाम, 4 घंटे तक फंसे रहे वाहन चालक

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (14:59 IST)
नोएडा। गुरुवार तड़के एनसीआर में हुई मूसलधार बारिश ने यातायात की रफ्तार को जाम कर दिया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी इलाके यातायात जाम के चलते दोपहर तक पैक रहे।
 
एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश के चलते नोएडा एक्सप्रेस-वे के हाजीपुर अंडरपास, डीएनडी कट, दलित प्रेरणा स्थल, खोड़ा चौराहा, सेक्टर 62 चौराहा सहित कई जगहों पर पानी भर गया। 
 
उन्होंने बताया कि तेज हवा व बारिश के चलते फिल्मसिटी, डीएम चौराहा सहित कई जगहों पर पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए। एसपी ने बताया कि इसके चलते सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया।
 
उन्होंने बताया कि इस जाम की एक अन्य वजह यह भी है कि कावड़ यात्रा के चलते मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन नोएडा के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं। जलभराव व पेड़ के टूटने से रास्ता अवरुद्ध होने के बाद 3 जिलों का ट्रैफिक लोड बढ़ जाने के चलते नोएडा में भयंकर जाम लग गया। बारिश की वजह से दिल्ली में भी जाम लगा था जिसके कारण नोएडा के वाहन दिल्ली में नहीं घुस पा रहे थे।
 
एसपी ने बताया कि सुबह कई स्कूलों की बसें भी खराब हो गई थीं जिसकी वजह से भी इस समस्या में इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि जाम खुलवाने के लिए सुबह से ही ट्रैफिक व नागरिक पुलिस के जवान लगे हुए हैं। 
 
गुरुवार को लगे जाम की वजह से लाखों लोग अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाए। लोग जाम में 3 से 4 घंटे तक फंसे रहे। जाम में फंसे लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी गुहार लगाई लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
 
ट्रैफिक हेल्प लाइन व एफएम रेडियो पर भी लोगों ने फोन करके जाम खुलवाने की गुहार लगाई। इस जाम के चलते नोएडा व ग्रेटर नोएडा में स्थित फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारी व कंपनियों के मालिक अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाए। जाम के चलते करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान होने का अंदेशा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

अगला लेख