Festival Posters

पढ़ाई के लिए डांटा, गुस्से में की मां और बहन की हत्या

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (15:36 IST)
नोएडा। नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौड़ सिटी दो के एक फ्लैट में मां-बेटी की हत्या मामले में पकड़े गए नाबालिग बेटे ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर आक्रोश में आकर उसने अपनी मां और बहन की निर्मम हत्या कर दी थी।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में मीडिया को बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौड़ सिटी दो में रहने वाले व्यावसायी सौम्य अग्रवाल की पत्नी श्रीमती अंजली अग्रवाल (42 वर्ष) और उनकी बेटी मणिकर्णिका अग्रवाल (13 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव बेड पर रजाई से ढंके हुए मिले थे।
 
घटना स्थल से पुलिस ने खून से सना एक क्रिकेट बैट और खून से सने कुछ कपड़े भी बरामद किए थे। इस घटना के बाद से अग्रवाल का बेटा प्रखर लापता था। प्रखर अग्रवाल उर्फ राघव 11वीं कक्षा का छात्र है। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने शुक्रवार को प्रखर को वाराणसी से पकड़ लिया।
 
एसएसपी ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पूछताछ में प्रखर ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी कमजोर है जिसको लेकर अक्सर उसकी मां उसे डाटती थी। घटना वाले दिन वह घर में सोफे पर बैठ कर पढ़ रहा था उसकी मां ने उसे डाइनिंग टेबल पर बैठ कर पढ़ने को कहा इस बात को लेकर मां बेटे में विवाद हो गया तथा मां ने उसकी पिटाई कर दी इससे वह खासा कुंठित हो गया।
 
उन्होंने बताया कि रात्रि में जब अंजली और उसकी बेटी मणिकर्णिका बेड रूम में जाकर सो गयी तो प्रखर ने उन पर बैट से उन पर कई प्रहार किए। इसके बाद गुस्साये प्रखर ने कैची व पिज्जा कटर से अपनी मां व बहन के सर व चेहरे पर कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद प्रखर ने दोनों के शवों को रजाई से ढंक दिया इसके बाद वह घर पर रखे हुए पैसे ले कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन पकड़कर चंडीगढ़ पहुंचा और वहां से बस से शिमला चला गया। शिमला से वह फिर चंडीगढ़ वापस आया और रेलवे स्टेशन से रांची जाने वाली ट्रेन में बैठ गया।
 
आठ दिसंबर की सुबह वह ट्रेन से मुगल सराय उतर गया और वहां से बनारस पहुंचा। वाराणसी में वह सड़क पर ही रहा। जहां उसे पुलिस ने अश्वमेघ घाट से पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि प्रखर का इस समय मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
 
एसएसपी ने बताया कि उसे अपने किए पर बहुत पछतावा है। और वह लगातार रो रहा है। प्रखर को इस बात की हमेशा कुंठा रहती थी कि उसके मां-बाप उसकी बहन को ज्यादा प्यार करते हैं उसे कम प्यार करते हैं। उसके स्कूल के बच्चे भी उसका मजाक उड़ाते थे।
 
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि प्रखर कुछ वीडियो गेम खेलता था। हाई स्कूल गैंगस्टर नामक गेम वह कई बार खेलता था। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं उसने उस गेम को देखकर इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय सेना का सुल्तान, Rifle mounted Robots देख दुश्मन के हौंसले पस्त

अगर शुरू हुआ अमेरिका-ईरान युद्ध तो 150 डॉलर के पार जा सकता है कच्चा तेल, भारत पर भी होगा असर

बंगाल में SIR पर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दी चेतावनी, बोले- खतरे में पड़ सकती है लोकतांत्रिक भागीदारी

मुंब्रा को हरा कर देंगे बयान देने वाली सहर शेख ने मारी पलटी, नोटिस मिला तो ढीले पड़े तेवर, मांगी माफ कहा, तिरंगे से प्‍यार

एक जनपद एक व्यंजन, दुनिया चखेगी यूपी का हर स्वाद

सभी देखें

नवीनतम

शशि थरूर बोले- कांग्रेस का कभी विरोध नहीं किया, ऑपरेशन सिंदूर पर रुख के लिए नहीं मांगूगा माफी

CM धामी ने किया कैंचीधाम बायपास का निरीक्षण, जाम से मिलेगी निजात, क्या है उत्तराखंड सरकार की प्लानिंग

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश बोले- जब हम सब एकजुट तो मानवता सर्वाधिक शक्तिशाली

ट्रंप के घुड़की-धमकी वाले स्वर दावोस में अचानक बदले

ईरानी सेना के कमांडर की अमेरिका को चेतावनी, कहा- इशारा मिलते ही दब जाएगा ट्रिगर

अगला लेख