जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (11:00 IST)
मुंबई। मुंबई की एक विशेष एनआईए अदालत ने गुरुवार को एक आतंकवादी मामले में कथित भूमिका को लेकर एजेंसी द्वारा वांछित विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
 
पिछले हफ्ते, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नाइक के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में शहर की एक अन्य अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा था कि माना जाता है कि नाइक संयुक्त अरब अमीरात में है।
 
एनआईए ने गत वर्ष नाइक के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत एक मामला दर्ज किया था।
 
विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने अपने आदेश में कहा, 'यह विश्वास करने के लिए उचित आधार है कि नाइक गिरफ्तारी से बच रहा है और वह स्वैच्छिक रूप से अदालत या एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं होगा। मेरा मानना है कि गैर जमानती वारंट जारी किया जाना जरूरी है।'
 
अदालत ने कहा कि नाइक ने जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए एनआईए द्वारा जारी नोटिसों का जवाब नहीं दिया।
 
एनआईए ने अदालत में कहा कि अपने भाषणों के जरिए नाइक भारत में विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच कथित तौर पर शत्रुता और नफरत बढ़ा रहा है।
 
51 वर्षीय नाइक गत वर्ष गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत छोड़कर चला गया था जब ढाका आतंकवादी हमले से जुडे कुछ साजिशकर्ताओं ने दावा किया था कि वे नाइक से प्रेरित थे।
 
ढाका हमले के बाद एनआईए ने नाइक और उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा ‘बोल बम’ की गूंज

मुंबई के बांद्रा में 2 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल

Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया

अभिरक्षा विवाद में दिल्ली पुलिस का दावा, रूसी महिला ने अब तक भारत नहीं छोड़ा

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

अगला लेख