नोटबंदी : एक्सिस बैंक के 2 कर्मचारी हिरासत में

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (22:23 IST)
नई दिल्ली। एक निजी बैंक के दो अधिकारियों को पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं के लिए यहां की एक अदालत ने सात दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।
 
जिला न्यायधीश रविन्दर कौल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी स्वीकार कर ली जिसमें ईडी ने एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत शोबित सिन्हा और विनीत गुप्ता से पूछताछ के लिए उन्हें 7 दिन की हिरासत में लेने की अनुमति मांगी थी। इनके जरिए ईडी कई अन्य लोगों को पकड़ना चाहता है।
 
अदालत ने इन बैंक अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ईडी की हिरासत में भेजते हुए कहा कि कालाधन उन्मूलन के इस अभियान में हर किसी को सहयोग करना चाहिए।
 
न्यायधीश ने कहा, यह ऐसी स्थिति है जहां हर किसी को सहयोग करना चाहिए। यदि कालाधन को खत्म करने के लिए अभियान चल रहा है तो हम सभी को सहयोग करना चाहिए। ईडी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता विवेक गर्ग ने दलील दी कि इन दो बैंक अधिकारियों ने अन्य लोगों से सांठगाठ कर अवैध रूप से पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने का काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच से खुलासा हुआ है कि 40 करोड़ रुपए मूल्य की करेंसी और कई कंपनियां इसमें शामिल हैं। आरोपी सिन्हा के पास से 39 लाख रुपए मूल्य की सोने की एक ईंट बरामद की गई है और एक अन्य ईंट बरामद की जानी बाकी है।
 
गर्ग ने कहा कि करीब 15 लोग इस मामले में शामिल हैं और 13 लोगों की गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं। यदि इन आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाता है तो ईडी की जांच प्रभावित होगी। जहां 32 वर्षीय सिन्हा उस शाखा का प्रबंधक था, वहीं 33 वर्षीय गुप्ता प्रबंधक (परिचालन) के तौर पर कार्यरत था। इन दोनों को बैंक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इन्हें पीएमएलए के प्रावधानों के तहत रविवार कोगिरफ्तार किया गया। (भाषा)
Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख