Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणे में छात्र का नग्न वीडियो बनाया, धमकी के बाद की खुदकुशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुणे में छात्र का नग्न वीडियो बनाया, धमकी के बाद की खुदकुशी
, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (22:08 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी और प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली। पिछले कुछ दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार बताया कि स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने 28 सितंबर को आत्महत्या की और उसके भाई ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे (मृत छात्र को) सोशल मीडिया पर धमका रहा था।
 
अधिकारी ने कहा कि मृत छात्र के भाई ने हमें बताया है कि आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर तीन अलग-अलग मौकों पर मृतक से 4,500 रुपए वसूले। दत्तावाड़ी में युवक ने एक इमारत से छलांग लगा दी।
 
दत्तावाड़ी थाने के अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
 
उल्लेखनीय है कि हाल में धनकवाड़ी इलाके के 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसका ‘नग्न वीडियो’ बनाकर उसे धमकाया जा रहा था। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 मिनट में चार्ज हो जाएगी आपकी electric car, NASA की नई टेक्नोलॉजी