Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दर्दनाक हादसा : ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ी पर चढ़ा था, गिरने से मौत

हमें फॉलो करें दर्दनाक हादसा : ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ी पर चढ़ा था, गिरने से मौत
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (07:44 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में ऑनलाइन कक्षा में हिस्सा लेने के दौरान पहाड़ी से गिरने से बुधवार को 13 वर्षीय आदिवासी छात्र की मौत हो गई। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहतर इंटरनेट सेवा की उपलब्धता के लिए मंगलवार को छात्र अंद्रिया जगरंगा पदमापुर ब्लॉक में पंडरगुडा गांव के पास एक पहाड़ी पर चढ़ा था।
 
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने के दौरान कटक के एक स्कूल की आठवीं कक्षा का छात्र जगरंगा बड़े पत्थर पर बैठा था जोकि फिसल गया और वह पहाड़ी से नीचे आ गिरा, जिसमें दबकर उसका पैर कुचल गया।
 
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग छात्र को पदमापुर के एक अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तीन दिन बाद केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का जिला में दौरा प्रस्तावित है।
 
जिलाधिकारी एस के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और वे इस बारे में जांच करेंगे। वहीं, गुनुपुर के उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के कई छात्र खराब इंटरनेट सेवा के चलते ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के लिए पहाड़ी पर चढ़ते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तानी राजनयिक का अशरफ गनी पर बड़ा आरोप, सरकारी कोष से की 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’