गोवा में लगे संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (19:41 IST)
पणजी। दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के पूरे गोवा में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। इससे गुस्साई आम आदमी पार्टी ने सोमवार को धमकी दी है कि वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी।
दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप कुमार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था। एक महिला ने उन पर बलात्कार समेत कई आरोप लगाए हैं। यह महिला कथित तौर पर संदीप के साथ आपत्तिजनक सीडी में दिखाई दे रही है। इस मामले के सामने आने के बाद संदीप को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
 
पणजी, मरगांव, पोंडा, वास्को और मापुसा के बाजारों के अलावा गोवा के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर महिला सशक्तीकरण के लिए आम आदमी पार्टी लिखा हुआ है। पोस्टरों पर आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू भी बना हुआ है।
 
गोवा में आप के संयोजक वाल्मीकि नाइक ने यहां कहा कि हमें संदेह है कि इसके पीछे भाजपा है। गोवा में भाजपा का शासन है। उन्हें इस मामले की जांच करवानी चाहिए। 
 
नाइक ने बताया कि इस मामले में पार्टी पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएगी तथा आप इस घटिया हरकत की निंदा करती है। लोग हमारे विकास कार्यों अथवा नीतियों की आलोचना करें तो हमें परवाह नहीं लेकिन इस हद तक गिरना अप्रत्याशित है तथा इस किस्म के पोस्टर लगाना राजनीति का सबसे घटिया उदाहरण है। 
 
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने गोवा में जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मामले में पुलिस ने संदीप से पूछताछ की है, लेकिन उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। (भाषा)

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

NCERT किताबों में अब भारत और इंडिया के इस्तेमाल पर बहस, क्या बोले एनसीईआरटी के निदेशक

शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

भिंड दूषित जल मामले में सख्त CM यादव, संचालन करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस

...तो भाजपा को केवल 40 लोकसभा सीटें ही मिलतीं, आदित्य ठाकरे ने क्‍यों किया यह दावा

kanchenjunga express train accident : सुबह से ही खराब था ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम, कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में बड़ा खुलासा