थाने के अंदर कलयुगी बेटे ने मां को जिंदा जलाया, CCTV फुटेज आया सामने

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (23:48 IST)
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक कलयुगी बेटे ने थाने के अंदर अपनी मां को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के समय थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे, वे महिला और उसके बेटे को अलग कर रहे थे, अचानक से बेटे ने मां को लाइटर जलाकर आग लगा दी। आग की घटना से थाने में हड़कंप मच गया, झुलसी महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भरी कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आग लगाने का यह पूरा दृश्य थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
ALSO READ: बयान से मचाई हलचल, अब दिल्ली में नड्डा से मिले डिप्टी CM मौर्य, क्या UP में सबकुछ ठीक है
घटना अलीगढ़ के खैर थाने की है। यहां के जगरिया क्षेत्र की रहने वाली हेमलता के पति की 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। महिला के मृतक पति राजकुमार की मौत के बाद संपत्ति बंटवारे को लेकर ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। संपत्ति की चाह रखने वाले बेटे ने अपने सगे ताऊ-चाचा और उनके मामा को फंसाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से रणनीति तैयार की।

जब मां अपने हक के लिए थाने आई तो उसका बेटा भी आ गया, इसी बीच महिला के ऊपर पेट्रोल डाला गया, तभी सामने से एक पुलिसकर्मी महिला से बात करके बचाने का प्रयास करता है, वहीं उसका वीडियो बना रहा बेटा मां को आग के हवाले कर देता है। आग लगते ही खैर थाने में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है।

पुलिसकर्मी महिला को बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन तब तक आग के घेरे में महिला पूरी तरह से आ जाती है। झुलसी अवस्था में उसे जेएन हॉस्पिटल लाया जाता है, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाती है। पुलिस ने वहीं आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
 
 मृतका हेमलता ने थाने में पहले भी शिकायत कि थी, पति के भाई और मामा की नीयत ठीक नहीं है। वह उससे छेड़छाड़ करते हैं। पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया। वह पति की सम्पत्ति में हिस्से के लिए वह थाने के चक्कर लगा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसमें जमीन के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।

इसी मसले पर खैर थाने में दोनों पक्षों में बुलाया गया था। समझौते के स्वरूप कौन-सा पक्ष मकान लेगा और दूसरे पक्ष को पैसा देगा या मकान कहीं और बनवाएगा। इन दोनों में पैसे की बात को लेकर सहमति नहीं बनी जिसके चलते हेमलता वार्तालाप छोड़कर बाहर आ गई। बेटे गौरव ने पेट्रोल छिड़क कर मां को आग के हवाले कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। 
ALSO READ: इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बदमाश ने किया हवाई फायर, 7 लाख की लूट की आशंका
मृतका के भाई चंद्रमोहन का आरोप है कि उसकी बहन हेमलता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी, पुलिस भी उसी पर समझौता का दवाब बना रही थी। आज महिला अपने बेटे गौरव व भाई चंद्रमोहन के साथ खैर थाने में पहुंची। यहां भी उस पर समझौते के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच महिला के बेटे गौरव ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो, इसके लिए अपनी मां के ऊपर ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

महिला की जिंदा जलते हुए चींख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों का कलेजा बाहर आने लगा। पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हेमलता गंभीर अवस्था में झुलस चुकी थी। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। थाने में जिंदा जलाने की सूचना पर एसएसपी संजीव सुमन खैर थाने पहुंचे और मीडिया को बताया कि महिला गौरव ने लाइटर से आग लगाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

अगला लेख