Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुरुग्राम में इमारत गिरने से 1 की मौत, 6 लोगों के फंसे होने की आशंका

हमें फॉलो करें गुरुग्राम में इमारत गिरने से 1 की मौत, 6 लोगों के फंसे होने की आशंका
, सोमवार, 19 जुलाई 2021 (07:55 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रविवार शाम तीन मंजिला इमारत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और छह अन्य के फंसे होने की आशंका है। उपायुक्त (डीसी) यश गर्ग ने कहा कि बचाव अभियान 18-20 घंटे तक जारी रहने की संभावना है।
 
गर्ग ने फोन पर पीटीआई से कहा कि फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया गया।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी मलबे में फंसे लोगों की संख्या छह से अधिक हो सकती है तो उन्होंने कहा कि अभी सटीक संख्या बताना संभव नहीं है क्योंकि बचाव अभियान जारी है। 
 
गर्ग ने कहा कि हमारे पास पहले जो लोग फंसे हो सकते थे, उनके बारे में प्रारंभिक आंकड़ा लगभग छह था। हालांकि, पूरा मलबा हटा दिए जाने के बाद सटीक संख्या का पता चलेगा। पूरे ऑपरेशन में 18-20 घंटे लगने की संभावना है।'
 
यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत गिरने का कारण बारिश हो सकती है तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बारिश इमारत के ढहने का कारण है। इमारत में संरचनात्मक दोष थे ... प्रथम दृष्टया यही इसका कारण लगता है। लेकिन फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है क्योंकि अभी हमारा मुख्य फोकस बचाव अभियान पर है।'
 
अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गई हैं, जिन्हें जिंदा बाहर लाए गए लोगों की तत्काल देखभाल के लिए तैनात किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संभल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने रोडवेज बस के यात्रियों को टक्कर मारी, 3 की मौत