विचित्र पर सत्य! एक साल का बच्चा बन गया 25 साल का मर्द...

Webdunia
मंगलवार, 31 मई 2016 (13:19 IST)
दिल्ली में चिकित्सा जगत से जु‌ड़े लोग भी हैरान हो गए जब एक अजीब मामला उनके सामने आया। यहां एक साल के बच्चे के सेक्सुअल ऑर्गंस यानी जननांग पूरी तरह से 25 साल के वयस्क इंंसान की तरह विकसित हो गए। चिकित्सकों के अनुसार अब उस बच्चे के ऑपरेशन की तैयार की जा रही है।
वैभव (माता-पिता के अनुरोध पर बदला हुआ नाम) का राजधानी के एक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक इस दुर्लभ स्थिति को प्रेसोसियल या अर्ली प्यूबर्टी (वक्त से पहले जवान होना) कहा जाता है। बच्चे में इस बदलाव की शुरुआत छ: माह की उम्र से ही हो गई थी। न केवल वैभव की लंबाई सामान्य से अधिक थी, बल्कि उसके जननांग भी उम्र से ज्यादा विकसित हो गए थे।
 
वैभव की मां के मुताबिक, शुरू में हमने सोचा कि जन्म के समय वजनी शरीर होने के कारण ऐसा हुआ है। हम उसे डॉक्टर के पास भी नहीं ले गए, लेकिन एक साल की उम्र होने पर अब उसके अंग अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं। 18 माह की उम्र में वैभव की लंबाई 95 सेमी है। इस तरह वह सामान्य बच्चों से 10-15 सेमी लंबा है। उसके चेहरे और शरीर पर अभी से बाल आने लगे हैं। उसकी आवाज बदल रही है। सबसे बड़ी बात कि उसके जननांग विकसित हो चुके हैं।
 
डॉक्टरों के मुताबिक वैभव का टेस्टोस्टेरॉन लेवल बहुत ज्यादा है, इतना 25 साल के युवक का होता है। यही कारण है कि उसके शरीर में ऐसे बदलाव नजर आ रहे हैं।
 
शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका टेस्टोस्टेरॉन 500-600 नैनोग्राम प्रति डेसिलिटर है, जबकि उसकी उम्र के बच्चों में यह आंकड़ा 20 होता है। ऐसा बहुत कम होता है। एक लाख बच्चों में कोई एक केस ऐसा सामने आता है। वैभव के इलाज पर हर माह 11,000 रुपए खर्च हो रहे हैं। दुर्लभ बीमारी होने के कारण बीमा कंपनी ने भी क्लेम देने से इनकार कर दिया है।

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

ईरान और इजराइल युद्ध के बाद पहली बार दिखे खामेनेई

फडणवीस के मंत्री गिरीश महाजन का दावा, क्या फिर टूट जाएगी शिवसेना यूबीटी?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने 8 माह बाद भी खाली नहीं किया बंगला, सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को चिट्ठी

दलाई लामा के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक

LIVE: 50000 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अगला लेख